Bigg Boss 13: बिग बॉस में इन सितारों ने की शिरकत, देखें प्रतियोगियों की पूरी लिस्ट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 30, 2019 00:09 IST2019-09-30T00:09:20+5:302019-09-30T00:09:20+5:30
बिग बॉस के 13वें सीजन का आवाज हो चुका है। इस बार भी हर बार की तरह के अनगिनत सितारों ने शो में शिरकत की है।

Bigg Boss 13: बिग बॉस में इन सितारों ने की शिरकत, देखें प्रतियोगियों की पूरी लिस्ट
सलमान खान का मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' का ग्रैंड आगाज़ हो चुका है। शो का फैंस को लंबे समय से इंजतार था जो अब खत्म हो गया है। शो हर रात 10.30 बजे कलर्स चैनल पर पेश किया जाएगा। वहीं वीकेंड के वार में शो रात 9 बजे देखने मिलेगा। शो को सलमान खान ही होस्ट करते नजर आने वाले हैं। देखना होगा कि इस बार घर में जो केवल सेलेब्स नजर आए हैं, जो क्या तड़का पेश करते हैं। आइए जानते हैं किस किस ने घर में एंट्री ली है।
फुल लिस्ट
-आरती सिंह
-कोहिना मित्रा
-दिलजीत कौर
-शहनाज गिल
-शैफाली बग्गा
-रश्मि देसाई
-देवोलीना भट्टाचार्जी
-माहिरा शर्मा
-असीम
-अबू मलिक
-पारस छावड़ा
-सिद्धार्थ डे बन
-सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को बताया कि शो में आगे जाने के लिए आपको न सिर्फ वोट्स की जरूरत पड़ेगी बल्कि साथ ही साथ एक खास कनेक्शन की भी।