बिग बॉस-2 की कंटेस्टेंट ने बीजेपी नेता के बेटे पर लगाया सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप, FIR दर्ज
By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 1, 2019 18:00 IST2019-12-01T18:00:00+5:302019-12-01T18:00:00+5:30
पीड़िता की शिकायत पर साइबराबाद की माधापुर पुलिस ने तेलंगाना के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक नंदियावर गौड़ के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जांच कर रही है।

बिग बॉस-2 की कंटेस्टेंट ने बीजेपी नेता के बेटे पर लगाया सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप, FIR दर्ज
बिग बॉस सीजन 2 की कंटेस्टेंट ने पूर्व विधायक और भाजपा नेता नंदेश्वर गौड़ के बेटे आशीष गौड़ के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। बिग बॉस सीजन 2 की इस कंटेस्टेंट का आरोप है कि आशीष गौड़ ने उनके साथ शनिवार रात एक होटल में बदतमीजी की।
पीड़िता की शिकायत पर साइबराबाद की माधापुर पुलिस ने तेलंगाना के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक नंदियावर गौड़ के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जांच कर रही है।
Telangana: Case registered against Ashish Goud, son of former MLA and BJP leader Nandeshwar Goud, over alleged sexual harassment of a woman model, at a hotel in Madhapur, Hyderabad, today.
— ANI (@ANI) December 1, 2019
संजना ने पुलिस के नाम अपनी शिकायत में लिखा है कि वे अपनी सहेलियों के साथ होटल के एक कोने में खड़ी थीं और म्युजिक सुन रही थीं। तभी आशीष गौड़ नाम का एक व्यक्ति अपने दो दोस्तों के साथ आया और उनके साथ बदतमीजी की।
आरोप के मुताबिक गौड़ ने संजना का हाथ भी पकड़ा और उनकी सहेलियों पर चिल्लाए व भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया। संजना ने अपने आरोप में लिखा है कि गौड़ ने फर्श पर शीशे तोड़ डाले और मारने-पीटने पर उतारू हो गए।