बिग बॉस 14 में इस भोजपुरी एक्ट्रेस की एंट्री से लगेगा इंटरटेंनमेंट तड़का, सलमान खान की है फैन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 4, 2020 16:07 IST2020-09-04T15:52:35+5:302020-09-04T16:07:18+5:30

शो के कंटेस्टेंट को लेकर भी हर रोज नए नए नाम सामने आ रहे हैं। ऐसे में फैंस के मन में भी ये सवाल है कि आखिर शो में इस बार बार से स्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं।

bigg boss 14 bhojpuri superstar amrapali to participate in the show | बिग बॉस 14 में इस भोजपुरी एक्ट्रेस की एंट्री से लगेगा इंटरटेंनमेंट तड़का, सलमान खान की है फैन

बिग बॉस 14 में इस भोजपुरी एक्ट्रेस की एंट्री से लगेगा इंटरटेंनमेंट तड़का, सलमान खान की है फैन

Highlightsटीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है शो में एक बार फिर से भोजपुरी तड़का लग सकता है।

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कलर्स टीवी ने आखिरकार शनिवार (8 अगस्त) को 'बिग बॉस 14' का पहला प्रोमो जारी कर दिया। शो के निर्माताओं ने इस बार इसका नाम 'बिग बॉस 2020' दिया है और कोरोना वायरस के कहर के बीच इसमें लॉकडाउन का ट्विस्ट होने की उम्मीद है।

शो के कंटेस्टेंट को लेकर भी हर रोज नए नए नाम सामने आ रहे हैं। ऐसे में फैंस के मन में भी ये सवाल है कि आखिर शो में इस बार बार से स्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। कहा जा रहा है शो में एक बार फिर से भोजपुरी तड़का लग सकता है।

स्पॉर्टबॉय की खबर के अनुसार मेकर्स चाहते हैं 'बिग बॉस 14' में आम्रपाली दुबे शो हिस्सा जरुर बनें। मेकर्स ये बात अच्छे से जानते हैं कि आम्रपाली दुबे की यूपी बिहार में जबरदस्त फैंन फॉलोइंग है। वैसे अब तक भी आम्रपाली दुबे ने इस मुद्दे पर कोई अधकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन माना जा रहा है कि भोजपुरी अदाकारा बिग बॉस 14 को मना नहीं कर पाएंगी। इसकी वजह है 'बिग बॉस 14' के होस्ट सलामन खान..। आम्रपाली दुबे सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं और सलमान से एक्ट्रेस शादी कर की बात कह चुकी हैं।

जबकि शो के लिए अब तक कई और भी सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें से कुछ ने इस शो का हिस्सा बनने की खबरों का खंडन किया। इस लिस्ट में टीवी की नागिन निया शर्मा, नागिन-4 में नजर आईं जैस्मिन भसीन का नाम भी सामने आ रहा है। इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल का नाम भी सामने आ रहा है।

बिग बॉस 14 के लिए और जिन एक्टर्स का नाम सामने आ रहा है उसमें विवियन डीसेना, संगीता घोष, अलीशा पवार, जय सोनी, शगुन पांडे,मिशाल रहेजा, डोनल बिष्ट, शालीन भनौट और शिरीन मिर्जा का नाम सामने आ रहा है।

Web Title: bigg boss 14 bhojpuri superstar amrapali to participate in the show

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे