Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले ही आपस में भिड़े तहसीन-शेफाली, रश्मि-सिद्धार्थ की वजह से हुई बहस
By ज्ञानेश चौहान | Updated: November 1, 2019 12:23 IST2019-11-01T12:23:58+5:302019-11-01T12:23:58+5:30
सीक्रेट रूम में बैठकर तहसीन पूनावाला, शेफाली जरीवाला और खेसारी लाल यादव को घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट को 1 से 10 तक की रेटिंग देनी है। ये रेटिंग ऐसे लोगों को देनी है जो शो में सबसे ज्यादा दोगले हैं। इस दौरान तहसीन-शेफाली की जमकर बहस हुई।

Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले ही आपस में भिड़े तहसीन-शेफाली, रश्मि-सिद्धार्थ की वजह से हुई बहस
बिग बॉस यानि विवादों का घर, जिसमें रोज कुछ ना कुछ बवाल होता ही रहता है। हर दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। अब धीरे-धीरे बिग बॉस 13 शो रोमांचक मोड़ ले रहा है। बिग बॉस में कुछ दिनों पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए तहसीन पूनावाला और शेफाली जरीवाला की एंट्री का ऐलान हुआ था। अब बिग बॉस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट हुआ है जिसमें यह दिखाया गया है कि कैसे बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले ही तहसीन और शेफाली आपस में भिड़ जाते हैं।
सीक्रेट रूम में बैठकर तहसीन पूनावाला, शेफाली जरीवाला और खेसारी लाल यादव को घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट को 1 से 10 तक की रेटिंग देनी है। ये रेटिंग ऐसे लोगों को देनी है जो शो में सबसे ज्यादा दोगले हैं या यूं कहें कि डबल फेस वाले लोग हैं। रेटिंग के दौरान शेफाली जरीवाला रश्मि देसाई को सबसे बड़ी दोगली बताती हैं। लेकिन तहसीन पूनावाला सिद्धार्थ शुक्ला को दोगला बताते हैं। तहसीन सिद्धार्थ को दोगला पंती का टैग देते हुए नंबर वन पर रखते हैं। ये सुनकर शेफाली तहसीन की इस बात पर सहमत नहीं होती हैं और वो कहती हैं कि सिद्धार्थ बिल्कुल दोगले नहीं हैं। वो जो हैं बिल्कुल डायरेक्ट हैं और ऐसा कहकर शेफाली गुस्सा होकर वहां से चली जाती हैं। यानि रेटिंग के दौरान तहसीन और शेफाली आपस में भिड़ जाते हैं।