बिग बॉस 13 में लगेगा डर का तड़का, इस खास थीम के साथ लौटेंगे सलमान खान!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 27, 2019 10:17 IST2019-05-27T10:17:57+5:302019-05-27T10:17:57+5:30

बिग बॉस 13 की थीम हॉरर बेस हो सकती है। लेकिन अभी हॉरर थीम को लेकर बात फाइनल नहीं हो पाई है।

bigg boss 13 may have horror theme salman khan bigg boss | बिग बॉस 13 में लगेगा डर का तड़का, इस खास थीम के साथ लौटेंगे सलमान खान!

बिग बॉस 13 में लगेगा डर का तड़का, इस खास थीम के साथ लौटेंगे सलमान खान!

Highlightsये कंफर्म हो चुका है कि ये सीजन भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे।अगर हॉरर कॉन्सेप्ट तय करते हैं तो ये वाकई यूनीक होगा।

बिग बॉस सीजन 13 की तैयारियां मेकर्स ने शुरू कर दी हैं। शो के कंटेस्टेंटेस के नाम से लेकर लोकेशन, थीम से जुड़ी नई नई खबरें हर रोज सामने आ रही हैं। ये कंफर्म हो चुका है कि ये सीजन भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे।अब इस सीजन की थीम से जुड़ी नई खबर सामने आ रही है।

खबर के अनुसार बिग बॉस 13 की थीम  हॉरर बेस हो सकती है। लेकिन अभी हॉरर थीम को लेकर बात फाइनल नहीं हो पाई है। सीजन 12 की थीम विचित्र जोड़ी थी। ऐसे में टीआरपी को बढ़ाने के लिए मेकर्स डर का तड़का शो में लगा सकते हैं। 

अगर हॉरर कॉन्सेप्ट तय करते हैं तो ये वाकई यूनीक होगा। इससे पहले किसी रियलिटी शो में ऐसा कॉन्सेप्ट देखने को नहीं मिला है। बिग बॉस हर बार कुछ नया लाता है इस बार का ये नया फैंस को भा सकता है। वैसे भी इस दिनों टीवी शो भी कई हॉरर बेस आ रहे हैं।

वहीं, पहले खबर आ चुकी है कि सेलेब्रिटी और कॉमनर्स की थीम पर बेस्ड शो के कंटेस्टेंट्स दर्शकों को एंटरटेन करने में फेल हो गए थे। दोनों ही  कोई खास फैंस को मसाला नहीं दे पाए। ऐसे में ये मेकर्स का बड़ा बदलाव हो सकता है। 

पिछले साल बिग बॉस 12 के फ्लॉप होने के बाद लिया गया है सीजन 12 में कॉमनर्स कंटेस्टेंट्स के सलेक्शन पर काफी सवाल उठे थे। ऐसे में मेकर्स अपने पुराने स्टाइल पर लौट रहा है। जिसमें केवल सेलेब्स ही शो का हिस्सा होंगे।

फैंस को शुरू में तो शो के सेलेब्रिटी और कॉमनर्स की थीम काफी पसंद आई थी। लेकिन धीरे धीरे प्रतियोगियों का रवैया फैंस को खराब लगने लगा और शो की टीआरपी गिरती जा रही है। वहीं, जल्द ही सीजन 13 शुरू होने वाला है। 12वां सीजन टीवी की बहू दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने जीता था। जबकि श्रीसंत फर्स्ट रनर अप रहे थे।
 

Web Title: bigg boss 13 may have horror theme salman khan bigg boss

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे