'बिग बॉस 13' में लगेगा भोजपुरी तड़का, ये बड़ी एक्ट्रेस आएगी नजर !

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 6, 2019 14:25 IST2019-06-06T14:25:14+5:302019-06-06T14:25:14+5:30

रानी चटर्जी को ब‍िग बॉस के घर में लाने की तैयारी मेकर्स बीते दो सालों से प्रयास कर रहे हैं। लेकिन शेड्यूल ब‍िजी की वजह से वह अब तक शो में नहीं आ पाई हैं।

bigg boss 13 house entry rani chatterjee | 'बिग बॉस 13' में लगेगा भोजपुरी तड़का, ये बड़ी एक्ट्रेस आएगी नजर !

'बिग बॉस 13' में लगेगा भोजपुरी तड़का, ये बड़ी एक्ट्रेस आएगी नजर !

बिग बॉस 13 की तैयारियां इन दिनों जोर शोर चल रही हैं। हर रोज शो से जुड़ी खबरें सामने आ जाती है। इस बार भी इस शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे। शो को हर तरह से नए फ्लेवर के साथ पेश किए जाने की कोशिश भी जा रही है। शो के सेलेब्स प्रतियोगियों के नामों पर चर्चा भी अभी से शुरू हो गई है। खबरों की मानें को भोजपुरी सिनेमा की सुपर स्टार रानी  चटर्जी इस पर घर के अंदर नजर आ सकती हैं।

खबरों की मानें को रानी का बिग बॉस में आना लगभग तय सा माना जा रहा है। स्पॉटबाय की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक रानी चटर्जी को ब‍िग बॉस के घर में लाने की तैयारी मेकर्स बीते दो सालों से प्रयास कर रहे हैं। लेकिन शेड्यूल ब‍िजी की वजह से वह अब तक शो में नहीं आ पाई हैं।

लेकिन अब रानी ने टाइम निकालकर शो के लिए हां कर दी हैं। रानी बिग बॉस के लिए जमकर तैयारी भी कर रही हैं। हाल ही में रानी ने कई बोल्ड फोटोशूट भी कराए हैं। आए दिन एक्ट्रेस के जिम के फोटो भी सामने आते रहते हैं। 


अभी ये साफ नहीं हुआ है कि रानी कुछ दिनों के लिए शो का हिस्सा बनेंगी या फिर मोनालिसा की तरह से अंत तक गेम खेंलेगीं। ये तो उनके घर में आने के बाद फैंस को पता लग ही जाएगा। इससे पहले बिग बॉस के घर में भोजपुरी सिनेमा के निरहुआ, मनोज तिवारी, रवि किशन जा चुके हैं।
 

Web Title: bigg boss 13 house entry rani chatterjee

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे