BB 13: आज बिग बॉस के घर में होगी प्रेम ज्योतिष की एंट्री, पारस-आरती और शहनाज के बारे में करेंगे चौंकाने वाली भविष्यवाणी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2020 19:21 IST2020-01-03T19:18:51+5:302020-01-03T19:21:13+5:30

Bigg boss 13: प्रेम ज्योतिष आज रात के एपिसोड में घर में प्रवेश करेंगे और हाउसमेट्स के बारे में कुछ चौंकाने वाली भविष्यवाणियां करेंगे । बिग बॅास मे आज रात को हाउसमेट्स प्रेम ज्योतिष से बातचीत करने के लिए मिलेंगे। वह कुछ भविष्यवाणियां करेंगे और प्रतियोगियों को सुझाव भी देंगे ।

bigg boss 13: Astrologer makes shocking prediction about Paras, Aarti and Shehnaaz | BB 13: आज बिग बॉस के घर में होगी प्रेम ज्योतिष की एंट्री, पारस-आरती और शहनाज के बारे में करेंगे चौंकाने वाली भविष्यवाणी

BB 13: आज बिग बॉस के घर में होगी प्रेम ज्योतिष की एंट्री, पारस-आरती और शहनाज के बारे में करेंगे चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Highlightsबिग बॅास में आज रात को घर वाले प्रेम ज्योतिष से बातचीत करने के लिए मिलेंगे। पारस छाबड़ा से बात करने पर वह संकेत देंगे कि वह अपने रिश्ते में बड़े बदलाव का अनुभव करेंगे।प्रेम ज्योतिष ने आरती सिंह को उनकी शादी के योग बनने के बारे में बताया।

बिग बॉस सीजन 13 का आज का एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है। आज बिग बॉस के घर में प्रेम ज्योतिष एंट्री करेंगे और घर के सदस्यों के बारे में कुछ चौंकाने वाली भविष्यवाणियां करेंगे। कलर्स चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें यह दिखाया गया है कि आज के एपिसोड में घर वाले प्रेम ज्योतिष से बातचीत करने के लिए मिलेंगे। वह कुछ भविष्यवाणियां करेंगे और प्रतियोगियों को सुझाव भी देंगे।

वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि जब ज्योतिष की बात पारस छाबड़ा से होती है, तो ज्योतिष उन्हें कहते हैं कि आपकी पर्सनल लाइफ में काफी बड़ा बदलाव आने वाला है। ज्योतिष माहिरा शर्मा की भविष्यवाणी करते हुए कहते हैं, अगले साल में मार्च उनके लिए ब्रेकिंग पॉइंट होगा। उन्होंने माहिरा को मानसिक रूप से मजबूत होने और अपना फैसला खुद करने की सलह दी।

प्रेम ज्योतिष ने आरती सिंह को उनकी शादी के योग बनने के बारे में बताया। इसे सुनकर सभी घरवाले जोर से तालियां बजाने हुए दिखे। शादी की बात सुनकर आरती खुश दिखीं। उन्हें ज्योतिषी से कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें सुनने को मिलेगी। प्रेम ज्योतिष ने मधुरिमा तुली को बताया कि आपकी पर्सनल लाइफ में जो है उससे आपको परेशानी आएगी।

वहीं प्रेम ज्योतिष ने राशमी देसाई को सलाह दी कि वे इस समय किसी भी कमिटमेंट में ना पड़ें क्योंकि इससे उनको परेशानी हो सकती हैं। उन्होंने कहा, 'रिलेशनशिप के मामले में आप कि लाईफ में काफी संघर्ष रहा है।' अपने रिलेशनशिप का इम्पैक्ट अपने करियर पर मत आने दीजियेगा।

ज्योतिष ने असीम रियाज को बोलने से पहले सोचने को कहा। उन्होंने कहा, "आपको सिर्फ एक चीज का ध्यान रखना है कि जब भी आप किसी से भी कुछ भी कहते है तो थोड़ा सोच समझ कर कहिये ,काई बार आप कहना कुछ चहते है, सामने वाले को समाज कुछ और आता है। उसकी वजह से आपको लोग गलत जज करते हैं।

ज्योतिषी ने सिद्धार्थ शुक्ल को बताया कि जीवन में उनके साथ कई बार धोखा हुआ है। उन्होंने कहा, " भावनाओं और विश्वास के मामले में आपने लाइफ मे काफी मार खाई है।"

Web Title: bigg boss 13: Astrologer makes shocking prediction about Paras, Aarti and Shehnaaz

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे