BB13: आसिम ने सिद्धार्थ को जूता दिखाकर कहा- चाट ले इसे....सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 24, 2020 08:53 IST2020-01-24T08:53:33+5:302020-01-24T08:53:33+5:30

'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और आसिम रियाज (Asim Riaz) के बीच एक बार फिर लड़ाई हो गई

bigg boss 13 asim riaz take his shoe and asks sidharth shukla | BB13: आसिम ने सिद्धार्थ को जूता दिखाकर कहा- चाट ले इसे....सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

BB13: आसिम ने सिद्धार्थ को जूता दिखाकर कहा- चाट ले इसे....सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Highlightsछोटे पर्दे पर फेमस रियलिटी शो बिग बॉस अपने कंटेट के कारण टीआरपी में टॉप में पहुंच गया हैफैंस इस शो को इस सीजन में सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

छोटे पर्दे पर फेमस रियलिटी शो बिग बॉस अपने कंटेट के कारण टीआरपी में टॉप में पहुंच गया है। फैंस इस शो को इस सीजन में सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला , शहनाज गिल , पारस छाबड़ा, आसिम रियाज, रश्मि देसाई इस शो के फेमस चेहरे बन गए हैं। हर रोज घर के अंदर नए नए ड्रामें भी देखने को मिलते रहते हैं।

इन दिनों घर में टास्क को लेकर कंटेस्टेंट में तनातनी बढ़ती जा रही है।। हाल ही में टास्क के दौरान  जहां सिद्धार्थ के साथ सना हाथापाई पर उतर आईं थीं, तो वहीं  सना ने उनके ऊपर हाथ तक उठा दिया था। आज के एपिसोड में एक बार फिर से सिद्धार्थ और आसिम लड़ते नजर आएंगे।

दरअसल बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि वो उन दो सदस्यों के नाम बताएं जिन्होंने टास्क को रद्द करवाने में सबसे बड़ा भूमिका निभाई है।  जहां सभी घरवाले एक-दूसरे का नाम लेने में लगे हुए थे तो वहीं आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला में फिर से लड़ाई शुरू हो जाती है।

इस वाक्या से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आसिम अपनी सारी हदें पार करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सिद्धार्थ और आसिम आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं।

 झगड़े के बीच ही आसिम रियाज अपना जूता उठाते हैं और एक्टर से कहते हैं कि चाट ले इसे। आसिम की इस बात पर सिद्धार्थ शुक्ला को गुस्सा आ जाता है और वह अपना आपा खो देते हैं। इसके बाद उन्होंने आसिम से कहा, "मेरे जैसे बंदे के मुंह भी मत लगना।इसके बाद जहां आसिम, सिद्धार्थ शुक्ला को गटर बुलाते हैं तो वहीं सिद्धार्थ भी उनका मजाकर उड़ाने से पीछे नहीं हटते हैं ।

Web Title: bigg boss 13 asim riaz take his shoe and asks sidharth shukla

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे