Bigg Boss 12: वरुण धवन ने सलमान से करवाई सिलाई, वीडियो में देखें

By स्वाति सिंह | Updated: September 23, 2018 01:29 IST2018-09-23T01:29:22+5:302018-09-23T01:29:55+5:30

बिग बॉस सीजन 12 के सेट पर वरुण सलमान खान के साथ अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए।

Bigg Boss 12: Varun Dhawan seen at bigg boss house given task to Salman, watch in video | Bigg Boss 12: वरुण धवन ने सलमान से करवाई सिलाई, वीडियो में देखें

Bigg Boss 12: वरुण धवन ने सलमान से करवाई सिलाई, वीडियो में देखें

मुंबई, 23 सितंबर:बिग बॉस सीजन 12 का शनिवार रात पहला वीकेंड था। इस एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म सुई-धागा के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।

बिग बॉस के सेट पर वरुण सलमान खान के साथ अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए। वरुण बिग बॉस  के हाउस भी गए। वहां उन्होंने घर वालों के साथ जमकर मस्ती की। 

यहां वरुण ने बिग बॉस के घर वालों को स्पेशल टास्क भी दिया।इसके साथ ही यहां वरुण ने सलमान खान को भी सुई धागा चैलेंज दिया। इस चैलेंज के तौर पर वरुण ने सलमान सुई धागे से अपने नाम का शॉर्ट् लिखने को दिया। जिसके सलमान खान ने बहुत ही अच्छे से पूरा किया और एसके लिखा। इस टास्क के कम्पलीट होते ही वरुण ने सलमान की तारीफ की। इस टास्क के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है।

View this post on Instagram

इस वीडियो में वरुण यह कहते नजर आरहे हैं कि सलमान खान को सिलाई-कढ़ाई भी आती है, ऐसे एलिजिबल बैचलर को परफेक्ट लड़की नहीं मिल रही ये शर्म की बात है। 

वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड में शनिवार को सभी कंटेस्टेंट्स ने पहली बार सलमान का सामना किया। इस एपिसोड में घरवालें को निशाने में सबा खान और अनूप जलोटा थे।

वहीं, नोमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में दीपिका और सृष्टि इस हफ्ते सुरक्षित हैं। इसके अलावा अनूप जलोटा को टॉर्चर रूम में जाना पड़ा। 

Web Title: Bigg Boss 12: Varun Dhawan seen at bigg boss house given task to Salman, watch in video

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे