Bigg Boss 12: जसलीन को लेकर राखी सावंत ने उड़ाया अनूप जलोटा की खिल्ली, कहा- एक पैर कब्र में हैं और...
By विवेक कुमार | Updated: September 19, 2018 16:31 IST2018-09-19T16:31:27+5:302018-09-19T16:31:27+5:30
बिग बॉस के घर में एंट्री के दौरान 65 साल अनूप और जसलीन ने कबूल किया था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। वैसे अनूप की तीन शादियां हुई हैं और तीनों ही ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई।

Bigg Boss 12: जसलीन को लेकर राखी सावंत ने उड़ाया अनूप जलोटा की खिल्ली, कहा- एक पैर कब्र में हैं और...
मुंबई, 19 सितम्बर: अपने उटपटांग हरकतों और बयानों के लिए फेमस राखी सावंत अक्सर कुछ ऐसा करती हैं जिसके कारण वह चर्चा में आ जाती हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों में आइटम डांस कर चुकी राखी को मालूम है कि मीडिया की सुर्खियों में कैसे आना है। हाल ही में राखी ने बिग बॉस सीजन 12 के कंटेस्टेंट अनूप जलोटा और जसलीन भरुचा पर अपना निशाना साधाते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
राखी इस वीडियो में कहती हैं कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि अनूप जलोटा जी कि इतनी हॉट गर्लफ्रेंड है। जसलीन तो बहुत ही हॉट हैं। राखी, अनूप जलोटा का गाना 'ऐसी लागी लगन' भी गाती हैं। हालांकि इस गाने में वो मीरा की जगह जसलीन का नाम लेती हैं। इतना ही नहीं राखी ये तक कह देती हैं अनूप जी आपका एक पैर कब्र में है और....
View this post on Instagram
बता दें कि जसलीन और अनूप को लेकर सोशल मीडिया पर भी खिल्ली उड़ाई जा रही है। अब तक उन पर कई मीम्स भी बन चुके हैं। लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि अनूप कैसे इतनी छोटी लड़की को डेट कर रहे हैं।
बता दें कि बिग बॉस के घर में एंट्री के दौरान 65 साल अनूप और जसलीन ने कबूल किया था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। वैसे अनूप की तीन शादियां हुई हैं और तीनों ही ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई।