Bigg Boss 12: बिग बॉस के घर में नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट, श्रीसंत ने कहा- मुझे दुनिया के किसी भी ग्राउंड पर जाने की इजाजत नहीं

By विवेक कुमार | Updated: September 19, 2018 22:45 IST2018-09-19T22:45:49+5:302018-09-19T22:45:49+5:30

Bigg Boss 12 day 2 Updates highlights in Hindi: बिग बॉस के घर में मस्तमौला दीपक ठाकुर, अनूप जलोटा और जसलीन की खिंचाई करते नजर आए।

Bigg Boss 12 day 3 updates highlights in hindi salman khan india's most controversial tv show on | Bigg Boss 12: बिग बॉस के घर में नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट, श्रीसंत ने कहा- मुझे दुनिया के किसी भी ग्राउंड पर जाने की इजाजत नहीं

Bigg Boss 12: बिग बॉस के घर में नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट, श्रीसंत ने कहा- मुझे दुनिया के किसी भी ग्राउंड पर जाने की इजाजत नहीं

Bigg Boss 12 Day २  Highlights & Updates in Hindi:  टीवी के कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस सीजन 12 की शुरुआत हो चुकी है। धीरे-धीरे बिग बॉस का घर जंग का मैदान बनता जा रहा है। लड़ाई हो या झगड़ा कंटेस्टेंट कहीं भी चूक नहीं रहे हैं। पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सबा और सोमी खान के चलते श्रीसंत घर से बाहर जाने की कोशिश करते हैं। जिसके बाद दोनों के बीच बहस होती है। इन सबके बाद घर वाले श्रीसंत को मनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन इस बीच सोमी खान, कृति से भिड़ जाती हैं। जिसमें दीपक भी कूद पड़ते हैं और वह श्रीसंत की साइड लेते हुए खान सिस्टर्स पर भड़क जाते हैं। अनूप जलोटा के समझाने के बाद दीपक शांत होते हैं। दीपक कहते हैं कि सबा और सोमी लड़की होने का फायदा उठा रही हैं। वहीं दीपक ने सबा को जहर कहा लेकिन बाद में उन्होंने इसके लिए माफ़ी मांगी।   

 वहीं श्रीसंत और सोमी के बीच आख़िरकार बातचीत शुरू हुई। श्री संत ने अपनी गलती मानते हुए सबा और सोमी के माता-पिता से माफ़ी मांगी और खुद को सजा देते हुए लिविंग रूम में सुलाया। 

इस बीच बिग बॉस के घर में मस्तमौला दीपक ठाकुर, अनूप जलोटा और जसलीन की खिंचाई करते नजर आए। जब जसलीन और अनूप एक दूसरे का हाथ सहला रहे थे तभी दीपक कहते है कि जसलीन अपनी  हॉटनेस अनूप सर में ट्रांसफर कर रही है और उनको जीवनदान दे रही है। 

दूसरी ओर श्रीसंत खुलासा करते हैं कि उन्हें दुनिया में किसी भी क्रिकेट के मैदान में जाने की इजाजत नहीं है। इस बीच बिग बॉस के घर में पहले नॉमिनेशन राउंड की शुरुआत भी हो गई। बिग बॉस बताते हैं कि सिंगल को जोड़ी और जोड़ियों को सिंगल्स को नॉमिनेट करना होगा। सृष्टि, श्रीसंत, करणवीर, दीपिका और नेहा कॉमनर कंटेस्टेंट कृति और रोशमी के साथ ही खान सिस्टर्स को नॉमिनेट करते हैं। उन्होंने सौरभ और शिवाशीष को भी नॉमिनेट किया। वहीं घर की जोड़ियां दीपिका कक्कड़ और सृष्टि रोडे को नॉमिनेशन के लिए चुनते हैं। इनमें से कोई एक इस वीकएंड पर बाहर हो जाएगा। नॉमिनेशन के बाद कृति रोने लगीं क्योंकि उन्हें लगा कि आम आदमी होने के कारण उन्हें टारगेट किया जा रहा है। फिलहाल इस नॉमिनेशन के बाद घर वाले टीम में बनाते हुए नजर आते हैं।  

तीसरे दिन का अंत भी लड़ाई झगड़ों से खत्म होता है। श्रीसंत इस बार शिवाशीष से भिड़ते दिखते हैं। दोनों के बीच गाली गलौज हुई जिसे कल के एपिसोड में दिखाया जाएगा।

Web Title: Bigg Boss 12 day 3 updates highlights in hindi salman khan india's most controversial tv show on

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे