Bigg Boss 12: सनी लियोन के भी दीवाने हैं अनूप जलोटा, घर में गाया 'बेबी डॉल में सोने की'...देखें वीडियो
By विवेक कुमार | Updated: September 20, 2018 13:35 IST2018-09-20T13:30:46+5:302018-09-20T13:35:51+5:30
वीडियो में सिर पर ताज पहने नजर आ रहे अनूप जलोटा ने हाथ में गुलाब का फूल पकड़ा हुआ है।

Bigg Boss 12: सनी लियोन के भी दीवाने हैं अनूप जलोटा, घर में गाया 'बेबी डॉल में सोने की'...देखें वीडियो
मुंबई, 20 सितम्बर: जब से बिग बॉस के घर में अनूप जलोटा और उनकी कम उम्र की गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू आईं हैं तब से हर जगह लोग उन्हीं के बारे में बातें कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें इस जोड़ी पर आपत्ति है। अब तक सोशल मीडिया पर दोनों के ढेरों मीम्स भी बन चुके हैं। लेकिन जो कुछ भी हो अनूप और जसलीन ने बिग बॉस के घर में भरपूर तड़का लगाया हुआ है।
हाल ही में अनूप जलोटा का एक वीडियो कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वे राजा बने हुए हैं। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये किसी टास्क का वीडियो है हालांकि इस टास्क के बारें अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
View this post on Instagram
वीडियो में सिर पर ताज पहने नजर आ रहे अनूप जलोटा ने हाथ में गुलाब का फूल पकड़ा हुआ है। लेकिन मजेदार बात यह है कि 'भजन सम्राट' अनूप जलोटा, सनी लियोन पर फिल्माए गए सॉन्ग 'बेबी डॉल मैं सोने' को गाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में श्रीसंत घरवालों को पंखा हाकते हुए नजर आ रहे हैं और रोशमी, कृति और दीपिका कक्कड़ अनूप के इस गाने पर ठुमके लगाती हुईं दिख रही हैं।