BB 13: टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में हुआ जमकर हंगामा, क्या मधुरिमा बनेंगी घर की नई कैप्टन?

By ज्ञानेश चौहान | Updated: January 3, 2020 20:19 IST2020-01-03T20:19:53+5:302020-01-03T20:19:53+5:30

बिग बॉस के घर का कैप्टन बनने के लिए जैसे ही मधुरिमा का नाम सामने आया तो घर के सदस्य बंटते हुए नजर आते हैं। इस बात का विशाल आदित्य सिंह, रश्मि देसाई और शेफाली बग्गा समर्थन करते हुए नजर आते हैं।

BB 13: Will Madhurima Tuli become the new captain of the house? | BB 13: टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में हुआ जमकर हंगामा, क्या मधुरिमा बनेंगी घर की नई कैप्टन?

BB 13: टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में हुआ जमकर हंगामा, क्या मधुरिमा बनेंगी घर की नई कैप्टन?

बिग बॉस सीजन 13 को खत्म होने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं और इस सीजन को जीतने के लिए कंटेस्टेंट घर में जमकर हंगामा कर रहे हैं। इस बार लग्जरी बजट टास्क के दौरान घरवालों का आक्रामक रूप देखने को मिला। इस वजह से इस टास्क को बीच में ही दो बार रोकना पड़ा। इस दौरान घर वालों को यह फैसला लेना होगा कि टास्क की संचालक यानी मधुरिमा तुली घर की नई कैप्टन बनने लायक है या नहीं?

कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें यह नजर आ रहा है कि घर का कैप्टन बनने के लिए जैसे ही मधुरिमा का नाम सामने आया तो घर के सदस्य बंटते हुए नजर आते हैं। इस बात का विशाल आदित्य सिंह, रश्मि देसाई और शेफाली बग्गा समर्थन करते हुए नजर आते हैं।

मधुरिमा का नाम सामने आने के बाद सिद्धार्थ, पारस और माहिरा ने उन पर निशाना साधा। पारस ने कहा कि 'शहनाज की कप्तानी में उन्होंने सबसे ज्यादा परेशान किया। पहले आप खुद नियमों का पालन करें उसके बाद आप किसी को लीड कर सकती हैं।'

इस बात पर माहिरा कहती हैं कि 'आप ना-ना कहते हुए सारे काम करती हैं। आपमें मुझे कप्तानी की कोई क्वॉलिटी नजर नहीं आई। आप बहुत सोई हैं। पहले आप जाग जाइए उसके बाद कप्तान बनिएगा।'

इस बारे में सिद्धार्थ कहते हैं कि 'मधुरिमा का खुद का कोई प्वॉइंट नहीं होता, जबकि कप्तानी के दौरान काफी सोचना पड़ता है।' सिद्धार्थ की बात सुन मधुरिमा कहती हैं कि 'आपको तो मैं संचालक भी ठीक नहीं लगती।' मधुरिमा की बात सुन सिद्धार्थ कहते हैं कि 'बिल्कुल ठीक नहीं थीं।' 

इस दौरान पारस कहते हैं कि 'जब टास्क के दौरान शहनाज को चोट लगी तो आपने किसी को रोका नहीं। बिग बॉस को खेल रोकना पड़ा जबकि संचालक होने के नाते ये आपको करना चाहिए था।'

ये सारी बातें सुनकर मधुरिमा भड़क जाती हैं और कहती हैं कि देख लेना अब तो मैं संचालक से सीधे कप्तान बनूंगी। अब पूरे एपिसोड में क्या बवाल होगा यह तो आज के एपिसोड में पता चलेगा। साथ ही यह भी पता चलेगा कि मधुरिमा घर की कैप्टन बनेगी या नहीं?

Web Title: BB 13: Will Madhurima Tuli become the new captain of the house?

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे