TRP: सलमान के 'Bigg Boss 13' की टीआरपी में आया उछाल, कपिल का शो हुआ धड़ाम, देखें टॉप 10 सीरियल्स की लिस्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 4, 2020 17:39 IST2020-01-04T17:39:37+5:302020-01-04T17:39:37+5:30

टीआरपी के खेल के कारण हर के शो में जबरदस्त तड़के भी लगाए जाते हैं। बीएआरसी ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है।

barc trp salman khan bigg boss 13 trp high kapil sharma show out of top 5 list | TRP: सलमान के 'Bigg Boss 13' की टीआरपी में आया उछाल, कपिल का शो हुआ धड़ाम, देखें टॉप 10 सीरियल्स की लिस्ट

TRP: सलमान के 'Bigg Boss 13' की टीआरपी में आया उछाल, कपिल का शो हुआ धड़ाम, देखें टॉप 10 सीरियल्स की लिस्ट

Highlightsटेलीविजन की दुनिया में आने वाले सीरियल्स का क्रेज फैंस के बीच हमेशा जमकर रहता है हर रोज अनेकों चैनलों में आने वाले सीरियल फैंस को जमकर पसंद आ रहे हैं

टेलीविजन की दुनिया में आने वाले सीरियल्स का क्रेज फैंस के बीच हमेशा जमकर रहता है। हर रोज अनेकों चैनलों में आने वाले सीरियल फैंस को जमकर पसंद आ रहे हैं। जिनको देखने के लिए उनके बीच जमकर उत्सुकता भी देखी जाती है।  इसी वजह से टीआरपी पर भी काफी असर पड़ रहा है।

 ऐसे में टीआरपी के खेल के कारण हर के शो में जबरदस्त तड़के भी लगाए जाते हैं। बीएआरसी ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है। इस बार कई सीरिय़ल पर इसका असर पड़ा है। कुछ इस लिस्ट में शामिल हुए हैं तो कुछ गायब हो गए हैं। आइए जानतें हैं क्या कहती है टीआरपी लिस्ट-

1- कुंडली भाग्य
2-नागिन भाग्य का जहरीला खेल
3-ये जादू है जिन्न का
4-कुमकुम भाग्य
5-तारक मेहता का उल्टा चश्मा
6-छोटी सरदारनी
7-ये रिश्ता क्या कहलाता है
8-बिग बॉस 13
9-द कपिल शर्मा शो
10- इंडियल आइडल सीजन 11

Web Title: barc trp salman khan bigg boss 13 trp high kapil sharma show out of top 5 list

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे