TRP List: ये सीरियल बना छोटे पर्दे का बादशाह, देखें टीआरपी की पूरी लिस्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 6, 2019 14:24 IST2019-09-06T14:24:08+5:302019-09-06T14:24:08+5:30

टीआरपी के खेल के कारण हर के शो में जबरदस्त तड़के भी लगाए जाते हैं। बीएआरसी ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है।

barc trp ratings ye riste hai payr ke becomes number one | TRP List: ये सीरियल बना छोटे पर्दे का बादशाह, देखें टीआरपी की पूरी लिस्ट

TRP List: ये सीरियल बना छोटे पर्दे का बादशाह, देखें टीआरपी की पूरी लिस्ट

टेलीविजन की दुनिया में आने वाले सीरियल्स का क्रेज फैंस के बीच हमेशा जमकर रहता है। हर रोज अनेकों चैनलों में आने वाले सीरियल फैंस को जमकर पसंद आ रहे हैं। जिनको देखने के लिए उनके बीच जमकर उत्सुकता भी देखी जाती है।  इसी वजह से टीआरपी पर भी काफी असर पड़ रहा है।

 ऐसे में टीआरपी के खेल के कारण हर के शो में जबरदस्त तड़के भी लगाए जाते हैं। बीएआरसी ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है। इस बार कई सीरिय़ल पर इसका असर पड़ा है। कुछ इस लिस्ट में शामिल हुए हैं तो कुछ गायब हो गए हैं। आइए जानतें हैं क्या कहती है टीआरपी लिस्ट-

टॉप 10 सीरियल की लिस्ट

1- ये रिश्ते हैं प्यार के

2- ये रिश्ता क्या कहलाता है.

3- कसौटी जिंदगी की 2

4- संजीवनी 2

5- कुंडली भाग्य

6- द कपिल शर्मा शो

7- बेपनाह प्यार

8- कौन बनेगा करोड़पति

9- तारक मेहता का उल्टा चश्मा

10- ये है मोहब्बतें

Web Title: barc trp ratings ye riste hai payr ke becomes number one

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे