अंगद हसीजा ने कराया न्यूड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर फोटो हुईं वायरल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 16, 2018 11:34 IST2018-01-16T09:08:00+5:302018-01-16T11:34:54+5:30
टीवी एक्टर अंगद हसीजा न्यूड फोटोशूट कराया है।

अंगद हसीजा ने कराया न्यूड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर फोटो हुईं वायरल
अंगद हसीजा न्यूड फोटोशूट को लेकर अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। 'बिदाई' सीरियल में में सारा खान के अपोजिट नजर आए टीवी एक्टर अंगद हसीजा न्यूड फोटोशूट कराया है। फोटोशूट की तस्वीर अंगद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जब अंगद ने अपनी कोई बोल्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। अंगद की ये फोटो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
इन तस्वीरों में एक्टर अंगद हसीजा बैठ पर एकदम न्यूड बैड पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीरों में अंगद हसीजा बाथटब के न्यूड पोज देते नजर आ रहें हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है जब अंगद हसीजा ने ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं। अंगद हसीजा आयदिन अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इससे पहले भी वो अपनी सेमीन्यूड तस्वीरें शेयर कर चुके हैं।
अंगद अपनी हेल्थ और बॉडी को लेकर काफी सजग और फीट रहते हैं। अंगद अपनी फिटनेस के प्रति काफी सजग हैं और वह एक मस्कुलर अभिनेता हैं।
हाल ही में उन्होंने कहा था कि टीवी का कंटेंट अब काफी हद तक बदल गया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह होमोसेक्सुअल्स के सीन करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं।