टीवी एक्ट्रेस ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मैं दर्द से कराह रही थी और वो जबरन कर रहा था सेक्‍स

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 19, 2018 12:10 IST2018-11-19T11:19:11+5:302018-11-19T12:10:53+5:30

छोटे पर्दे के प्रसिद्ध शो बड़े अच्छे लगते हैं से अपनी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री चाहत खन्ना ने अपने पति कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

actress Chahatt Khanna makes shocking sexual and mental abuse allegations against Farhan Mirza husband | टीवी एक्ट्रेस ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मैं दर्द से कराह रही थी और वो जबरन कर रहा था सेक्‍स

टीवी एक्ट्रेस ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मैं दर्द से कराह रही थी और वो जबरन कर रहा था सेक्‍स

छोटे पर्दे के प्रसिद्ध शो बड़े अच्छे लगते हैं से अपनी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री चाहत खन्ना ने अपने पति कई गंभीर आरोप लगाए हैं। चाहत अपने पति से अलग होने की जानकारी अगस्त में ही दे चुकी हैं। अब उन्होंने अपने पति फरहान मिर्जा पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

हाल ही में चाहत ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने अपने पति पर आरोप  लगाते हुए कहा कि जब मैं बीमार थी फिर भी फरहान उनसे सेक्स करने की जिद करता था, वह केवल जिद ही नहीं करता था वह सेक्स करके ही रहता था, मैं दर्द में होती थी फिर भी वो सेक्स करता था। एक बार मुझे ब्रेस्ट पेन था मैनें उस समय फरहान को कहा कि उन्‍हें डॉक्‍टर के पास जाना है। 

इसके बाद फैमिली डॉक्‍टर से जब उन्‍होंने दर्द के बारे में बात की तो उसने मैमोग्राफी कराने को कहा था। लेकिन मेरे पति ने मेरे दर्द को पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया मैं पूरे दिन दर्द से तड़पती रही और जब पेन कम नहीं हुआ को पति से डॉक्टर के पास ले चलने को कहा। आगे चाहत ने बताया कि मुझे डॉक्टर के पास ले जाने या फिर मेरी चिंता करने की बजाए फरहान ने कहा कि मैं सेक्स करना चाहता हूं। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि अगर मैं मर जाऊं तो भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसके बाद मैंने अलग होने का फैसला लिया।

उन्होंने बताया कि शादी तोड़ने का फैसला लेना उनके लिए आसान नहीं था, उनके पति ने उन पर कई संगीन आरोप भी लगाए थे। उन्होंने मुझ पर वैश्यावृत्त‍ि और को-एक्टर से अफेयर का आरोप लगाया। शक करते हुए कभी भी सेट पर पहुंच जाते थे। अगर मैं अपने को-एक्टर को हग करती या हाथ पकड़ती तो हंगामा खड़ा कर देते थे। एक बार जब को-एक्टर ने मुझे पार्टी में बुलाया तो उन्होंने इसे डेट समझ लिया था। फिलहाल चाहत और फरहान के दो बेटियां। शादी के बाद से ही चाहत पर्दे से भी गायब हैं।
 

Web Title: actress Chahatt Khanna makes shocking sexual and mental abuse allegations against Farhan Mirza husband

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे