Vodafone ने लॉन्च किया नया प्लान, अब 56 दिनों की वैलिडिटी में मिलेगी अनलिमिटेड कॉल की सुविधा
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: February 11, 2019 17:55 IST2019-02-11T17:55:58+5:302019-02-11T17:55:58+5:30
Vodafone की ओर से इसे FRC यानी फर्स्ट रीचार्ज प्लाने के तौर पर पेश किया गया है। इस पैक की कीमत 351 रुपये है। प्लान के तहत यूजर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।

Vodafone launches Rs 351 prepaid recharge Plan
टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। वोडाफोन की ओर से इसे FRC यानी फर्स्ट रीचार्ज प्लाने के तौर पर पेश किया गया है। इस पैक की कीमत 351 रुपये है। प्लान के तहत यूजर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। बता दें कि इस प्लान का फायदा मौजूदा ग्राहक नहीं उठा पाएंगे। Vodafone का यह प्लान सिर्फ नए यूजर्स के लिए है।
वोडाफोन के नए एफआरसी के तहत यूजर्स को सिर्फ कॉल और एसएमएस का फायदा मिलेगा। यानी कि इसमें यूजर्स को डेटा का लाभ नहीं मिलेगा। बता दें कि इससे पहले वोडाफोन ने 176, 229, 496 और 555 रुपये का पहला रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है।
Vodafone के 351 रुपये वाले प्लान के फायदे
वोडाफोन के इस प्लान में मिलने वाले फायदें की बात करें तो इसमें अलग-अलग सर्किल में यूजर्स अलग-अलग फायदें मिलेंगे। इस प्लान के साथ बिना एफयूपी (फेयर यूसेज पॉलिसी) लिमिटे के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। Vodafone का 351 रुपये वाला यह प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोज 100 एसएमएस भी देगा। डेटा का लुत्फ उठाने के लिए वोडाफोन यूजर को अलग से पैक लेना होगा। वेबसाइट Telecom Talk ने Vodafone के इस नए पैक की जानकारी दी है।
अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा के अलावा यूजर को पैक के साथ वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
वहीं, वोडाफोन का 176 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, इस पैक के साथ 1 जीबी डेटा और रोजाना 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है।

