Vodafone ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, मिलेगी 69 दिनों की वैलिडिटी और 97 GB डेटा
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 15, 2019 08:02 IST2019-01-15T08:02:05+5:302019-01-15T08:02:05+5:30
Vodafone इंडिया ने अपने यूजर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। वोडाफोन ने अपने आधिकारिक साइट पर नए 396 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में जानकारी दी है। प्लान के तहत यूजर्स को 69 दिनों के लिए रोज 1.4 जीबी डेटा मिलेगा।

Vodafone Launches New Prepaid Plan at Rs. 396
टेलीकॉम कंपनी Vodafone इंडिया ने अपने यूजर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने 396 रुपये का प्लान बाजार में उतारा है। इस प्लान की वैलिडिटी 69 दिनों की है। नए प्रीपेड प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड टॉकटाइम की सुविधा मिलेगी। गौर करें तो वोडाफोन ने हाल ही में 399 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया था। इस बदलाव के बाद कंपनी 399 रुपये वाले प्लान में 84 दिन के लिए रोजाना 1 जीबी डेटा देगी।
क्या है खास 396 प्लान में?
वोडाफोन ने अपने आधिकारिक साइट पर नए 396 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में जानकारी दी है। प्लान के तहत यूजर्स को 69 दिनों के लिए रोज 1.4 जीबी डेटा मिलेगा। यानी कि आपको कुल 96.6जीबी डेटा का फायदा होगा। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड एसटीडी, लोकल और रोमिंग कॉल का मजा ले पाएंगे। साथ ही प्लान में रोज 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे। आपको बता दें कि Vodafone का यह प्लान फिलहाल दिल्ली और मुंबई यूजर्स के लिए है।
वहीं, यूजर्स Vodafone Play ऐप पर फ्री एक्सेस भी मिलेगा। वोडाफोन प्ले ऐप में यूजर्स फ्री में मूवी, लाइव टीवी के अलावा और भी बहुत सी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। Vodafone Play का एक्सेस पाने के लिए सबसे पहले ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें।
