Jio से पहले Tata Sky ने 12 शहरों में शुरू कर दी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा, मिलेगी 100Mbps तक की हाई स्पीड

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 21, 2018 11:19 IST2018-08-21T11:19:55+5:302018-08-21T11:19:55+5:30

Tata Sky Launch Broadband Internet in India: अगर आप जानना चाहते हैं कि टाटा स्काई ब्रॉडबैंड सर्विस आपके क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं तो इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

Tata Sky launch broadband internet facility in 12 cities of india: Offers 100Mbps to Rival Jio GigaFiber | Jio से पहले Tata Sky ने 12 शहरों में शुरू कर दी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा, मिलेगी 100Mbps तक की हाई स्पीड

Jio से पहले Tata Sky ने 12 शहरों में शुरू कर दी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा, मिलेगी 100Mbps तक की हाई स्पीड

HighlightsTata Sky ने देश के 12 शहरों में अपनी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस को शुरू कर दिया हैब्रॉडबैंड सर्विस के प्लान को 1 महीने, 3 महीने, 9 महीने और 12 महीने के हिसाब से पेश15 अगस्त से रिलायंस जियो की Jio GigaFiber रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं

नई दिल्ली, 21 अगस्त: Reliance Jio की ओर से Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने से पहले ही इसे दूसरी कंपनी से चुनौती मिलने लगी है। जियो हाल ही में अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में डीटीएट सर्विस प्रोवाइड कंपनी Tata Sky ने देश के 12 शहरों में अपनी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद, मुंबई, ठाणे, पुणे, भोपाल, चेन्नई, बंगलुरु, अहमदाबाद और मीरा-भायन्दर जैसे 12 शहरों में टाटा स्काई ब्रॉडबैंड सर्विस मिल रही है। टाटा स्काई ब्रॉडबैंड प्लान्स 1 महीने, 3 महीने, 5 महीने, 9 महीने और 12 महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं कि टाटा स्काई ब्रॉडबैंड सर्विस आपके क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं, इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। बता दें कि 15 अगस्त से रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर Jio GigaFiber रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।

टाटा स्काई ने ब्रॉडबैंड सर्विस के प्लान को 1 महीने, 3 महीने, 9 महीने और 12 महीने के हिसाब से पेश किया है। आइए जानते हैं इनके प्लान की डिटेल्स....

Tata Sky Broadband का 1 महीने का प्लान

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के एक महीने की वैलिडिटी प्लान की कीमत 999 रुपये से शुरू होती है। 999 रुपये में 5 Mbps, 1,150 रुपये में 10 Mbps, 1,500 रुपये में 30 Mbps, 1,800 रुपये में 50 Mbps और 2,500 रुपये में 100 Mbps की स्पीड मिलेगी। इन प्लान में यूजर को अनलिमिटेड डेटा प्लान की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा एक महीने के लिए 60 जीबी डेटा प्लान 999 रुपये में और एक महीने के लिए 125 जीबी डेटा प्लान 1,250 रुपये में उपलब्ध होगा। गौर करने वाली बात यह है कि ग्राहकों को 1,200 रुपये इंस्टालेंशन चार्ज का भुगतान करना होगा। ग्राहकों को फ्री वाईफाई राउटर भी मिलेगा।

Tata Sky Broadband का 3 महीने का प्लान

अब आते हैं Tata Sky Broadband के तीन महीने वाले प्लान में। 2,997 रुपये में 5Mbps, 3,450 रुपये में 10Mbps,4,500 रुपये में 30Mbps, 5,400 रुपये में 50Mbps और 7,500 रुपये में 100Mbps की स्पीड मिलेगी। यह सभी अनलिमिटेड डेटा प्लान हैं। इस के अलावा 60 जीबी (मंथली प्लान) 3 महीने के लिए 2,997 रुपये में और 125 जीबी (मंथली प्लान) 3 महीने के लिए 3,750 रुपये में उपलब्ध होगा।

Tata Sky Broadband का 5 महीने का प्लान

कंपनी के 5 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान में 4,995 रुपये में  5 एमबीपीएस, 5,750 रुपये में 10 एमबीपीएस, 7,500 रुपये में 30 एमबीपीएस, 9,000 रुपये में 50 एमबीपीएस और 12,500 रुपये में 100Mbps की स्पीड मिलेगी। इस के अलावा 60 जीबी (मंथली प्लान) 5 महीने के लिए 4,995 रुपये में और 125 जीबी (मंथली प्लान) 5 महीने के लिए 6,250 रुपये में उपलब्ध होगा।

Tata Sky Broadband का 9 महीने का प्लान

Tata Sky Broadband के 9 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में बताते हैं। 8,991 रुपये में 5Mbps,10,350 रुपये में 10Mbps,13,500 रुपये में 30Mbps, 16,200 रुपये में  50Mbps, 22,500 रुपये में 100Mbps की स्पीड मिलेगी। यह सभी अनलिमिटेड डेटा प्लान हैं। इस के अलावा 60 जीबी (मंथली प्लान) 9 महीने के लिए 8,991 रुपये में और 125 जीबी (मंथली प्लान) 9 महीने के लिए  11,250 रुपये में उपलब्ध होगा।

Tata Sky Broadband का 12 महीने का प्लान

11,988 रुपये में 5 एमबी प्रति सेकंड, 13,800 रुपये में 10 एमबी प्रति सेकंड, 18,000 रुपये में 30 एमबी प्रति सेकंड, 21,600 रुपये में 50एमबी प्रति सेकंड, और 30,000 रुपये में 100एमबी प्रति सेकंड की स्पीड मिलेगी। यह सभी अनलिमिटेड डेटा प्लान हैं। टाटा स्काई ब्रॉडबैंड का यह प्लान 12 महीने की वैलिडिटी के साथ आएगा। इस के अलावा 60 जीबी (मंथली प्लान) एक साल के लिए 11,988 रुपये में और 125 जीबी (मंथली प्लान) एक साल के लिए 15,000 रुपये में मिलगा।

English summary :
Tata Sky Launch Internet Broadband in India: Tata Sky has roll out its broadband internet service in 12 cities across the country. The company is getting Tata Sky broadband service in 12 cities like Mumbai, Delhi, Ghaziabad, Mumbai, Thane, Pune, Bhopal, Chennai, Bangalore, Ahmedabad and Mira-Bhayander.


Web Title: Tata Sky launch broadband internet facility in 12 cities of india: Offers 100Mbps to Rival Jio GigaFiber

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे