इस सेल में सिर्फ 49 रुपये में मिल रहे हैं कई गैजेट्स, नहीं देना होगा डिलिवरी चार्ज

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 20, 2018 17:56 IST2018-01-20T17:30:24+5:302018-01-20T17:56:57+5:30

Rocket Deal सेल में प्रोडक्ट्स की शुरुआती कीमत 39 रुपये रखी गई है।

Shopclues Rocket Deals Sale offer Big Discount on gadegts | इस सेल में सिर्फ 49 रुपये में मिल रहे हैं कई गैजेट्स, नहीं देना होगा डिलिवरी चार्ज

इस सेल में सिर्फ 49 रुपये में मिल रहे हैं कई गैजेट्स, नहीं देना होगा डिलिवरी चार्ज

HighlightsShopclues के इस सेल में यूजर्स को कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है।कोड का इस्तेमाल करने पर आपको 15 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

ई-कॉमर्स साइट्स अपने यूजर्स के लिए सेल आयोजित करती रहती है। इसी के तहत ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शॉपक्लूज अपने यूजर्स के लिए रॉकेट डील सेल लाई है। इस सेल में 445 प्रोडक्ट्स को शामिल किया गया है। यूजर्स इन प्रोडक्ट्स को 149 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Rocket Deal सेल में प्रोडक्ट्स की शुरुआती कीमत 39 रुपये रखी गई है। सिर्फ इतना ही नहीं कई प्रोडक्ट्स पर 90 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। अगर आप भी किसी गैजेट्स को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है।

रॉकेट डील सेल में ये गैजेट्स है शामिल

इस सेल में आप माइक्रो USB OTG एडॉप्टर, नैनो सिम एडॉप्टर, मिनी स्टाइलस, मोबाइल रिंग होल्डर, माइक्रो USB C-Type कन्वर्टर, AUX केबल, कार्ड रीडर, माइक्रो USB OTG केबल जैसे कई गैजेट्स जो आपके रोजमर्रा की लाइफ में काम आते है, को खरीद सकते हैं। इन गैजेट्स को आप सिर्फ 59 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Republic Day Sale: गूगल पिक्सल, iPhone और शाओमी समेत इन स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट

इन प्रोडक्ट्स के लिए आप कैश ऑन डिलिवरी ऑप्शन को चुन सकते है जो 7 से 9 दिनों के बीच में आपको मिलेगी। इसके साथ, यूजर्स को डिलीवरी के लिए कोई चार्ज नहीं दे होगा। सभी आइटम की डिलिवरी का काई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

यूजर्स को मिलेगा कैशबैक ऑफर

Shopclues के इस सेल में यूजर्स को कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके लिए कंपनी अपने ग्राहकों को कुछ कूपन कोड देगी। इन कोड का इस्तेमाल करने पर आपको 15 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

Flipkart The Republic Day सेल: इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, कैशबैक ऑफर

सेल में इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही छूट

- Noosy Nani Sim Card Adapter with Eject Pin Key को आप सिर्फ 49 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी असली कीमत 129 रुपये है। यानी कि इस पर आपको 90 प्रतिशत की छूट मिल रही है।

- MicroUSB OTG Adapter को आप 80 प्रतिशत की छूट के साथ 49 रुपये में खरीद सकते हैं।

- टैबलेट और मोबाइल के लिए Micro USB OTG Cable को आप 59 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर 85 प्रतिशत की छूट मिल रही है।

- MicroUSB to C Type-Port Converter को 80 प्रतिशत की छूट के साथ 59 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी असली कीमत 299 रुपये है।

- 129 रुपये वाले Mini Stylus को आप इस सेल में 59 रुपये में खरीद सकते हैं।

- Crad Reader को आप 59 रुपये में खरीद सकते हैं। जिसकी असली कीमत 129 रुपये है।

स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए सेल में मोबाइल रिंग होल्डर को भी शामिल किया गया है। जिसे 85 प्रतिशत की छूट के साथ 59 रुपये में खरीद सकते हैं।

Web Title: Shopclues Rocket Deals Sale offer Big Discount on gadegts

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे