स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां समय-समय पर अपने डिवाइस में अपडेट देती रहती हैं। इसमें एंड्राएड, यूआई अपडेट के साथ कैमरा स्टेबिलिटी, फिंगरप्रिंट स्पीड अपडेट भी शामिल होते हैं। ऐसा ही अपडेट रियलमी कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में देना शुरू कर दिया है। अपने परफॉर्मेंस से लोगों के बीच फेमस हो चुका रियलमी U1 के फिंगरप्रिंट में अपडेट आना मिलना शुरू हो गया है।
हाल ही में रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने एक ट्वीट के जरिए बताया था कि रियलमी U1 को जल्द ही एक अपडेट दिया जाएगा, जिसके जरिए यूजर्स अब फिंगरप्रिंट सेंसर की मदद से तस्वीरें खींच सकेंगे।
Rm U1 latest update I have received, I hope all have received .
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1)
Added feature :
Fingerprint shooting for camera along with latest Security patches.
पिछले हफ्ते रियलमी फोरम में कहा गया था कि यह ओटीए अपडेट बैच में रोल-आउट की जाएगी। यह पहले कुछ यूजर्स को दी जाएगी, जिसके बाद यह अपडेट बड़े पैमाने पर सभी यूजर्स के लिए रोल-आउट होगी।
माधव सेठ के द्वारा किए गए इस ट्वीट में अपडेट के बदलावों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन पिछले हफ्ते सामने आए चेंजलॉग के मुताबिक, इस अपडेट की मुख्य विशेषताओं में कैमरा से शूट करने के लिए फिंगरप्रिंट का सपोर्ट, नया कैमरा वाटरमार्क और रीबूट फंक्शन का जुड़ना शामिल हैं।
इस अपडेट के जरिए स्मार्टफोन के कई फीचर्स में भी सुधार किया जाएगा। सेल्फी कैमरे में एचडीआर को और बेहतर किया जाएगा। इसके अलावा पोट्रेट मोड में स्किन टोन को बेहतर किया गया है।