Jio की डाउनलोड स्पीड घटी फिर भी सबसे आगे, Idea ने भी इस मामले में मारी बाजी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 16, 2019 11:45 AM2019-01-16T11:45:44+5:302019-01-16T11:45:44+5:30

Reliance Jio की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड दिसंबर में 8 प्रतिशत से घटकर 18.7 मेगाबिट प्रति सेकेंड हो गई है। लेकिन इसके बाद भी जियो पिछले 12 महीनों से इस श्रेणी में शीर्ष पर बना हुआ है।

Jio 4G download speed dips in Dec but still tops chart, Idea top in upload | Jio की डाउनलोड स्पीड घटी फिर भी सबसे आगे, Idea ने भी इस मामले में मारी बाजी

Jio 4G download speed dips in Dec but still tops chart

Highlightsसाल 2018 में भी Jio देश में सबसे ज्यादा 4जी नेटवर्क स्पीड डेटा देने वाली कंपनी बनी रहीJio की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड दिसंबर में 8 प्रतिशत से घटकर 18.7Mbps हो गईIdea 4G अपलोड स्पीड में टॉप पर र

टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के एंट्री के बाद से ही यूजर्स को सस्ते प्लान में अनलिमिटेड कॉल और डेटा की सुविधा मिलने लगी है। साथ ही जियो की डेटा स्पीड बाकी दूसरी कंपनियों की तुलना में बेहतर हाई स्पीड और 4G है। इसी के साथ ही जियो की सेवा लगातार बेहतर होती जाती है। यही वजह है कि साल 2018 में भी Jio देश में सबसे ज्यादा 4जी नेटवर्क स्पीड डेटा देने वाली कंपनी बनी रही। Reliance Jio की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड दिसंबर में 8 प्रतिशत से घटकर 18.7 मेगाबिट प्रति सेकेंड हो गई है। लेकिन इसके बाद भी जियो पिछले 12 महीनों से इस श्रेणी में शीर्ष पर बना हुआ है।

TRAI ने जारी किए आकड़ें

हाल ही में Telecom Regulatory Authority Of India(TRAI) की ओर से जारी किए गए आकड़ों में 4G अपलोड स्पीड के मामले में Idea सबसे ऊपर है। आइडिया की औसत अपलोड स्पीड दिसंबर में 5.3 एमबीपीएस रही जो नंवबर में 5.6 एमबीपीएस थी। वहीं, कंपनी की नेटवर्क परफॉर्मेंस थोड़ी खराब थी।

वहीं, जियो की 4जी डेटा स्पीड पिछले साल नवंबर में 20.3 एमबीपीएस थी। लेकिन 4जी नेटवर्क स्पीड में आई कमी के बावजूद भी जियो हाई-स्पीड 4जी इंटरनेट स्पीड देने में देश की बाकी टेलिकॉम कंपनियों से काफी आगे है।

ट्राई के My Speed Portal पर जारी किए गए आकड़ों में बताया गया है कि Airtel के 4जी इंटरनेट की स्पीड दिसंबर 2018 में मामूली बेहतर हुई है। पिछले साल नवंबर में एयरटेल की नेटवर्क स्पीड 9.7 थी जो दिसंबर 2018 में बढ़कर 9.8 एमबीपीएस रही है।

वोडाफोन और आइडिया हाल ही में मर्ज हुए हैं। अब दोनों कंपनियां वोडाफोन आइडिया नाम से बाजार में बिजनेस कर रही है। हालांकि ट्राई ने दोनों कंपनियों के अलग-अलग आंकड़ें जारी किए हैं। वोडाफोन की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड इस दौरान घटकर 6.3 एमबीपीएस और आइडिया की 6 एमबीपीएस रही है। जबकि नेटवर्क परफॉर्मेंस में कमी आने के बावजूद आइडिया 4G अपलोड स्पीड में टॉप पर रही।

दिसंबर में वोडाफोन की अपलोड स्पीड 5.1 एमबीपीएस रही जो नवंबर में 4.9 एमबीपीएस थी। इसके अलावा जियो की अपलोड स्पीड दिसंबर में 4.3 एमबीपीएस रही जो नवंबर में 4.5 एमबीपीएस थी। एयरटेल की अपलोड स्पीड में भी गिरावट देखी गई और दिसंबर में यह 3.9 एमबीपीएस रही जो नवंबर में 4 एमबीपीएस थी।

Web Title: Jio 4G download speed dips in Dec but still tops chart, Idea top in upload

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे