Huawei P30 Pro Live Streamingआज भारत में होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट की स्ट्रीमिंग

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 9, 2019 12:19 IST2019-04-09T12:19:41+5:302019-04-09T12:19:41+5:30

Huawei P30 Pro फ्लैगशिप फोन की खासियत की अगर बात करें तो कंपनी इसमें क्वॉड कैमरा, फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले जैसे कई प्रीमियम फीचर दे रही है। हुआवे ने इस फोन के लॉन्च को Amazon India पर टीज भी किया है।

Huawei P30 Series Launch in India watch live event streaming | Huawei P30 Pro Live Streamingआज भारत में होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट की स्ट्रीमिंग

Huawei P30 Series Launch in India

HighlightsHuawei P30 Lite को भी आज किया जा सकता है भारत में लॉन्च4,200 एमएएच की बैटरी है Huawei P30 Pro में

चीनी कंपनी हुआवे भारत में आज अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei P30 Pro को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित किया है जिसमें इस फोन से पर्दा उठाया जाएगा। हुआवे पी30 प्रो के साथ पी30 लाइट को भी लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा।

फ्लैगशिप फोन की खासियत की अगर बात करें तो कंपनी इसमें क्वॉड कैमरा, फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले जैसे कई प्रीमियम फीचर दे रही है। हुआवे ने इस फोन के लॉन्च को Amazon India पर टीज भी किया है।

फोन के लॉन्च इवेंट को Huawei के ऑफिशल यूट्यूब चैनल या यहां दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक करके देखा जा सकता है।

Huawei P30 Pro की कीमत

कीमत की बात करें तो यूरोप में हुआवे पी30 प्रो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 999 यूरो (लगभग 77,820 रुपये) में बेचा जाएगा। वहीं इसका 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 1099 यूरो (लगभग 85,600 रुपये) और इसका 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला टॉप-एंड वेरिएंट 1249 यूरो (लगभग 97,290 रुपये) में लॉन्च किया गया था। भारत में इस फोन की क्या कीमत होगी इसका खुलासा इवेंट के दौरान ही हो पाएगा।

Huawei P30 Pro
Huawei P30 Pro

Huawei P30 Pro स्पेसिफिकेशन

यह हुवावे P30 का एडवांस वर्जन है। Huawei P30 Pro में 6.47 इंच का OLED फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080x 2340 पिक्सल है। इसमें भी फोन के टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आने वाले इस फोन में Leica पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है।

फोन में 40 मेगापिक्सल (f/1.6 aperture) प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल वाइड ऐंगल सेंसर (f/2.2 aperture) और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Huawei P30 Pro
Huawei P30 Pro

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा फोन में एक टाइम ऑफ फ्लाइट (TOF) ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ पेरिस्कोप दिया गया है। फोन का कैमरा IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी कि यह वॉटर और डस्ट प्रूफ भी है। फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है।

Web Title: Huawei P30 Series Launch in India watch live event streaming

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे