Facebook में किसी के भी लाइव लोकेशन को करें ट्रैक, ये है तरीका
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 6, 2018 19:23 IST2018-01-06T19:20:44+5:302018-01-06T19:23:38+5:30
कुछ आसान तरीकों से आप फेसबुक फ्रेंड के लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।

Facebook में किसी के भी लाइव लोकेशन को करें ट्रैक, ये है तरीका
सोशल नेटवर्क का नाम सुनते ही फेसबुक का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। फेसबुक पूरे दुनियाभर में पॉपुलर है। फेसबुक अब सिर्फ नए लोगों से जुड़ने या चैट करने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है बल्कि इसका इस्तेमाल बिजनेस या प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म के तौर पर भी किया जाता है। फेसबुक अपने यूजर्स की जरुरत को ध्यान में रखते हुए हर रोज नए-नए फीचर्स को शामिल कर रहती है। फेसबुक के कई ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं होती। ऐसे में हम आपको फेसबुक से जुड़ी ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने फेसबुक फ्रेंड की लाइव लोकेशन को जान सकते हैं।
अपने दोस्त के लाइव लोकेशन को जानने के लिए आपको उस दोस्त से सिर्फ चैट करनी होगी। चैटिंग करते समय आप कुछ आसान तरीकों से सामने वाले की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।
स्टेप 1- फेसबुक में आप जिस दोस्त की लोकेशन को ट्रैक करना चाहते हैं, सबसे पहले आपको उसका आईपी एड्रेस जानना होगा।
स्टेप 2- सामने वाले यूजर का आईपी एड्रेस जानने के लिए आपको फेसबुक चैट ऑन कर उस फ्रेंड को चैटिंग के लिए इनवाइट करना होगा। आपको बता दें कि कंप्यूटर पर चैट करते समय आपके सिस्टम पर सिर्फ फेसबुक ओपन हो और दूसरे सभी दूसरे ऐप बंद होने चाहिए।
स्टेप 3- अब चैटिंग के दौरान ही कीबोर्ड में WIN+R को प्रेस करें और चैट जारी रखें। चैटिंग में सर्च में जाकर CMD टाइप कर और एंटर करें। आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा।
स्टेप 4- इस विंडों में कमांड प्रोम्प्ट में NETSTAT-an टाइप करके एंटर करें। अब आपकी स्क्रीन पर फेसबुक चैट कर रहे दोस्त का IP एड्रेस दिखने लगेगा। IP एड्रेस को कॉपी कर लें।
स्टेप 5- अब कंप्यूटर में www.ipadress.com/ip_tracer/ टाइप करें जो आपको अपने बेवसाइट पर ले जाएगा। इसके बाद वेबसाइट पर कॉपी किए IP एड्रेस को पेस्ट करें।
स्टेप 6- इसके बाद आपके सामने उस दोस्त की लोकेशन आ जाएगी जिससे आप जान सकते हैं कि सामने वाला यूजर उस समय कहां है।