अगले 48 घंटे तक दुनिया भर में प्रभावित हो सकती है इंटरनेट सेवा, हैकरों से बचने के लिए किया जा रहा है मेंटनेंस वर्क

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 12, 2018 17:11 IST2018-10-12T17:10:36+5:302018-10-12T17:11:57+5:30

Global Internet Shutdown: भारत में करीब 50 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं। पूरी दुनिया में 3.2 अरब लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।

Global Internet Shutdown Likely Over Next 48 Hours internet service may affected in India also | अगले 48 घंटे तक दुनिया भर में प्रभावित हो सकती है इंटरनेट सेवा, हैकरों से बचने के लिए किया जा रहा है मेंटनेंस वर्क

अगले 48 घंटे तक दुनिया भर में प्रभावित हो सकती है इंटरनेट सेवा, हैकरों से बचने के लिए किया जा रहा है मेंटनेंस वर्क (फाइल फोटो)

दुनिया भर के इंटरनेट यूजर्स को अगले 48 घंटे नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। रसिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अगले 48 घंटों तक इंटरनेट के मेन डोमेन सर्वरों और उनसे जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क में तकनीकी दिक्कत होने की वजह से कई प्रमुख डोमेन सर्वर पर इंटरनेट की संमस्या हो सकती है। 

दी इंटरनेट कॉर्पोरेशन ऑफ असाइंड नेम्स एंड नंबर्स (ICANN) अगले 48 घंटे तक इंटरनेट सर्वर की मरम्मत का काम करेंगे। इस मेंटेंनेंस काम के दौरान लोगों के इंटरनेट एड्रेस बुक करने या डोमेन नेम सिस्टम ((DNS) को सेफ रखने वाली 'क्रिप्टोग्राफिक की' में बदलाव किया जाएगा।  

ICANN के अनुसार यह मेंटेनेंस ग्लोबल स्तर पर हैकिंग की बढ़ती घटनाओं पर रोकथाम के लिए किया जा रहा है। 

कम्युनिकेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी (CRA) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इंटरनेट की सुरक्षा के लिए वैश्विक स्तर पर इंटरनेट को सिक्योर करना जरूरी है। 

CRA की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि कुछ इंटरनेट यूजर्स का नेटवर्क प्रभावित हो सकता है बशर्ते उनका नेटवर्क ऑपरेटर या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISPs) इस बदलाव के लिए तैयार न हो। लेकिन अगर उचित उपाय कर लिए गये तो इस दिक्कत से बचा जा सकता है।"

भारत में करीब 50 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं। पूरी दुनिया में 3.2 अरब लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इंटरनेट टेलीकम्युनिकेशन यूनियन के मुताबिक दुनिया की कुल जनसंख्या का 55.10 प्रतिशत आबादी की इंटरनेट तक पहुंच है। 

English summary :
Internet users around the world may have to face network problems for the next 48 hours. According to the report of Russia Today, as the main domain servers and its related network infrastructure will be down for 48 hours, global internet users might experience network problems.


Web Title: Global Internet Shutdown Likely Over Next 48 Hours internet service may affected in India also

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे