Flipkart Year End Sale 2019: फ्लिपकार्ट पर होगी सैमसंग, ओप्पो और ऑनर के स्मार्टफोन्स की सस्ती सेल, मिलेगा हजारों रुपये डिस्काउंट
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 21, 2019 08:04 IST2019-12-21T08:04:50+5:302019-12-21T08:04:50+5:30
फ्लिपकार्ट इन स्मार्टफोन्स को 21 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक सेल में बेचेगी। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गलेक्सी A50, ओप्पो एफ11, गूगल पिक्सेल 3 और ऑनर 10 Lite स्मार्टफोन्स को बहुत ही कम दामों पर इस सेल में बेचा जाएगा।

Flipkart Year End Sale 2019: फ्लिपकार्ट पर होगी सैमसंग, ओप्पो और ऑनर के स्मार्टफोन्स की सस्ती सेल, मिलेगा हजारों रुपये डिस्काउंट
साल 2019 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। इसी बीच फ्लिपकार्ट आपके लिए स्मार्टफोन्स की सेल कर रही है। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट सैमसंग गलेक्सी S9, ओप्पो एफ11 Pro, गूगल पिक्सेल 3a XL,ऑनर 9N और एसस 5Z जैसे कई बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन्स को बेच जा रही है।
आप इन फोन्स को अपने मोबाइल से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट इन स्मार्टफोन्स को 21 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक सेल में बेचेगी। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गलेक्सी A50, ओप्पो एफ11, गूगल पिक्सेल 3 और ऑनर 10 Lite स्मार्टफोन्स को बहुत ही कम दामों पर इस सेल में बेचा जाएगा।
साथ ही अगर आप फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन सेल पर आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। ग्राहक को सेल से स्मार्टफोन्स खरीदने पर ईएमआई की सुविधा भी मिलती है। यहां पर हम फ्लिपकार्ट की सेल में मिलने वाले फोन्स और उनकी मौजूदा कीमत के साथ फ्लिपकार्ट पर मिलने वाली कीमत के बारे में बता रहे हैं।
| फ्लिपकार्ट की सेल के स्मार्टफोन्स नाम | सामान्य कीमत | फ्लिपकार्ट सेल की कीमत |
| सैमसंग गैलेक्सी S9 | 29,999 रुपये | 27,999 रुपये |
| सैमसंग गैलेक्सी S9+ | 37,999 रुपये | 34,999 रुपये |
| सैमसंग गैलेक्सीA50 | 16,999 रुपये | 14,999 रुपये |
| ओप्पो F11 Pro | 19,990 रुपये | 16,990 रुपये |
| ओप्पो A7 | 12,990 रुपये | 9,990 रुपये |
| गूगल पिक्सेल 3XL | 34,999 रुपये | 30,999 रुपये |
| गूगल पिक्सेल 3 | 49,999 रुपये | 42,999 रुपये |
| ऑनर 10 Lite | 8,499 रुपये | 7,999 रुपये |
| ऑनर 9N | 9,999 रुपये | 8,999 रुपये |
| आसूस मैक्स Pro M1 | 8,499 रुपये | 7,999 रुपये |
| आसूस 5Z | 16,999 रुपये | 15,999 रुपये |
फ्लिपकार्ट की सेल में आपको शानदार सैमसंग गैलेक्सी S9 स्मार्टफोन 27,999 रुपये में दिया जाएगा इसमें आपको पूरे 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A50 आपको 16,999 रुपये में दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन को खरीदने पर भी आपको पूरे 2000 रुपये का फायदा होगा। साथ आपको ओप्पो, गूगल पिक्सल, ऑनर और आसूस जैसे कई स्मार्टफोन्स के मॉडल में भी लगभग 2000 रुपये की छूट मिलती हैं। बता दें कि फ्लिपकार्ट की इस ऑनलाइन सेल में आप 21 दिसंबर 2019 से 23 दिसंबर 2019 तक सस्ती कीमतों पर स्मार्टफोन्स खरीद सकते हैं।