बड़े काम के हैं Facebook के ये 5 खास फीचर्स, जॉब्स से लेकर मौसम तक की देते हैं खबर

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 13, 2018 08:00 IST2018-12-13T07:59:19+5:302018-12-13T08:00:21+5:30

Facebook में कई ऐसे काम के फीचर्स मौजूद हैं जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। हम आपको फेसबुक पर मौजूद ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको जानने जरुरी है।

Facebook's 5 special and useful features for users, get updates and info from jobs to weather report | बड़े काम के हैं Facebook के ये 5 खास फीचर्स, जॉब्स से लेकर मौसम तक की देते हैं खबर

Facebook's 5 special and useful features for users

सोशल मीडियाफेसबुक का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं। फेसबुक अपने यूजर्स को लुभाने के लिए लगातार नए-नए अपडेट जारी करता है। Facebook में कई ऐसे काम के फीचर्स मौजूद हैं जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। हम आपको फेसबुक पर मौजूद ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको जानने जरुरी है...

Blood Donations

 |

फेसबुक में हाल ही में इस फीचर को जारी किया गया है। फेसबुक में यह फीचर सबसे काम का है। आपात स्थिति में अगर आपको ब्लड की जरूरत है तो फेसबुक के इस फीचर के जरिए आप ब्लड डोनर्स का पता लगा सकते हैं। अगर आप भी इस लिस्ट में खुद को जोड़ना चाहते हैं तो ऐप पर साइन अप करके ब्लड डोनर बन सकते हैं।

Jobs on Facebook

 |

फेसबुक में इस फीचर का इस्तेमाल कर यूजर अपनी लोकेशन के आसपास की जॉब्स को सर्च कर सकते हैं। इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से फिल्टर लगाकर नौकरी ढूंढ सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आपको क्रिएट जॉब के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Save Post

 |

अगर आप फेसबुक में कोई वीडियो या कोई पोस्ट पढ़ रहे हैं और अचानक कोई जरूरी काम आ जाए तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप उस लिंक को बाद में पढ़ने के लिए सेव करके रख सकते हैं। दोबारा उस वीडियो को देखने या पोस्ट को पढ़ने के लिए फेसबुक के सेव ऑप्शन पर टैप कर सकते हैं।

Weather

 |

फेसबुक के जरिए आप शहर के मौसम के बारे में भी जानकारी पा सकते हैं। वेदर फीचर में आपको अपनी लोकेशन के ताजा मौसम की जानकारी मिलती रहती है। अपनी वर्तमान लोकेशन पर मौसम कैसा है या फिर आनेवाले दिनों में कैसा होगा।

Live Videos

 |

फेसबुक के इस फीचर की मदद से आप किसी खास समय पर चल रहे लाइव विडियोज को एक जगह पर देख सकते हैं। यहां पर क्लिक करने से एक निश्चित समय पर जितने भी पेज या लोग लाइव विडियो कर रहे होंगे, वे आपको दिख जाएंगे।

Web Title: Facebook's 5 special and useful features for users, get updates and info from jobs to weather report

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे