Facebook का यह बेहद खास फीचर फिर से आया वापस, पिछले साल कंपनी ने कर दिया था रिमूव

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 16, 2019 04:12 PM2019-05-16T16:12:53+5:302019-05-16T16:13:13+5:30

Facebook एक बार फिर ‘व्यू ऐज पब्लिक’ फीचर को अपने ऐप में शामिल करने वाली है। बता दें कि फेसबुक पिछले कुछ महीनों से यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर सवालों के घेरे में हैं।

Facebook brings back ‘View as Public’ feature, following 2018 security issue | Facebook का यह बेहद खास फीचर फिर से आया वापस, पिछले साल कंपनी ने कर दिया था रिमूव

Facebook brings back ‘View as Public’ feature

HighlightsFacebook ने पिछले साल सितंबर में यूजर्स की सिक्योरिटी के चलते अपने ऐप से ‘व्यू ऐज पब्लिक’ फीचर को हटा लिया थायूजर्स यह देख सकते हैं कि उनकी प्रोफाइल किसी दूसरे यूजर की प्रोफाइल से कैसी दिखाई देती हैएक हैकर ने इस फीचर की मदद से लगभग पांच करोड़ अकाउंट के टोकन चुरा लिए थे

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Facebook ने पिछले साल सितंबर में यूजर्स की सिक्योरिटी के चलते अपने ऐप से ‘व्यू ऐज पब्लिक’ फीचर को हटा लिया था। लेकिन अब खबर है कि कंपनी एक बार फिर इस फीचर को अपने ऐप में शामिल करने वाली है। बता दें कि फेसबुक पिछले कुछ महीनों से यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर सवालों के घेरे में हैं।

क्या है ‘व्यू ऐज पब्लिक’ फीचर

जो लोग इस फीचर से अनजान हैं उनके लिए बता दें कि यह एक प्राइवेट फीचर होता है जिसके जरिए यूजर्स यह देख सकते हैं कि उनकी प्रोफाइल किसी दूसरे यूजर की प्रोफाइल से कैसी दिखाई देती है। यूजर्स इस फीचर की मदद से अपनी प्रोफाइल को ऐसे यूजर्स की नजर से देख सकते हैं जो प्लैटफॉर्म पर उनके फ्रेंड लिस्ट में ऐड नहीं है।


द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, इसके जरिए यूजर्स को यह तय करने में भी मदद मिलेगी कि उनकी प्रोफाइल में उनकी कौन सी जानकारी सार्वजनिक रखनी चाहिए और कौन सी पर्सनल।

Facebook feature
Facebook feature

फेसबुक ने क्यों किया था रिमूव

पिछले साल Facebook ने इस फीचर को एक सुरक्षा खामी के चलते हटा दिया था जिसके जरिए एक हैकर ने इस फीचर की मदद से लगभग पांच करोड़ अकाउंट के टोकन चुरा लिए थे। हैकर्स चोरी किए गए टोकन की मदद से यूजर्स के अकाउंट में जा सकते थे। इस खामी के कारण फेसबुक को लगभग 9 करोड़ यूजर्स को उनके अकाउंट्स में लॉग बैक कराना पड़ा था जिससे वे यह सुनिश्चित कर सकें कि वे सुरक्षित हैं।

facebook
facebook

कंपनी ने कहा, 'हमने सुरक्षा की समीक्षा कर ली है और 'व्यू ऐज' फीचर के नए वर्जन को लागू कर रहे हैं जो लोगों को यह दिखाएगा कि उनकी प्रोफाइल उन लोगों को कैसी दिखती है जो फेसबुक पर उनके फ्रेंड्स नहीं हैं।'

Web Title: Facebook brings back ‘View as Public’ feature, following 2018 security issue

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे