Flipkart Asus OMG Days: आसुस फोन खरीदने का शानदार मौका
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 2, 2019 18:53 IST2019-02-02T18:53:27+5:302019-02-02T18:53:27+5:30
बजट रेंज के स्मार्टफोन में आसुस अपने मैक्स प्रो M1 से काफी लोकप्रिय हुआ है...

Flipkart Asus OMG Days: आसुस फोन खरीदने का शानदार मौका
रिपब्लिड डे ऑफर के दौरान यदि आप फोन खरीदने से चूक गए हैं और अभी स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी मे हैं तो रुक जाइए। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कोई न कोई ऑफर आता रहता है, बस थोड़ा सब्र की जरूरत होती है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 6 से 9 फरवरी के बीच आसुस के 'Asus OMG Days' सेल की शुरुआत होने वाली है। इस सेल में Asus Zenfone सीरीज के स्मार्टफोन्स पर कई तरह के ऑफर दिए जाएंगे। ऑफर में आसुस जेनफोन को नो-कॉस्ट ईएमआई और कम्पलीट मोबाइल प्रटेक्शन प्लान के तहत खरीद सकते हैं।
बजट रेंज वाले मोबाइल फोन की बिक्री में आसुस ने शानदार जगह बनाने में सफल रहा है। पिछले साल आसुस ने 20 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन्स की बिक्री की है इसी को सेलिब्रेट करने के लिए सेल का आयोजन किया जा रहा है।
जिन स्मार्टफोन पर आसुस ऑफर देने जा रहा है उनमें Asus Zenfone Max Pro M1, Asus Zenfone Lite L1, Asus Zenfone Max M2, Asus Zenfone Max Pro M2 और Asus Zenfone 5Z शामिल हैं।
ये हैं ऑफर
इस सेल में आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 फोन के 3जीबी वाले मॉडल को 8,499 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। जिसकी वास्तविक कीमत 9,999 रुपये है। 1,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ इस फोन के 4जीबी रैम वाले को 10,999 रुपये और 6जीबी रैम वाले वेरियंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
हाल ही में लॉन्च हुए आसुस जेनफोन मैक्स M2 और आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M2 पर भी ओएमजी सेल में छूट दी जा सकती है। हालांकि इस सेल में M2 मॉडल पर क्या ऑफर्स दिया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। आसुस जेनफोन मैक्स M2 की कीमत 10,000 है और यह फोन 4,000 mAh की बैटरी के साथ आता है। वहीं जेनफोन मैक्स प्रो M2 में 5,000 mAh की बैटरी मौजूद है। आसुस ने हाल ही में जेनफोन मैक्स प्रो M2 का टाइटेनियम एडिशन लॉन्च किया है।