बुधवार को इन टोटकों से मिट जाएंगे सारे कष्ट, खुलेंगे धन प्राप्ति के रास्ते

By गुणातीत ओझा | Updated: July 15, 2020 13:00 IST2020-07-15T13:00:31+5:302020-07-15T13:00:31+5:30

बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित होता है। शास्त्रों में वर्णित है कि बुधवार के दिन कुछ सटीक उपाय कर आप अपने परेशानियों को दूर कर सकते हैं, साथ ही अपने धन प्राप्ति के रास्ते भी खोल सकते हैं।

wednesday totka to earn money and get rid of difficulties | बुधवार को इन टोटकों से मिट जाएंगे सारे कष्ट, खुलेंगे धन प्राप्ति के रास्ते

बुधवार के दिन आजमाएं यह टोटके, दूर होगी हर समस्या।

Highlightsबुधवार का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित होता है।भगवान गणेश को सिंदूर चढ़ाने से व्यक्ति की समस्त परेशानियां दूर हो जाती हैं।

बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश की पूजा का विशेष महत्व होता है। बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। शास्त्रों के अनुसार इस दिन कुछ उपाय कर आप धन की समस्या दूर कर सकते हैं। साथ ही इन उपायों से आपके घर की समस्त नकारत्मक उर्जा भी खत्म हो सकती है। 

दूर्वा अर्पण

बुधवार के दिन स्नान-ध्यान कर भगवान श्री गणेश जी के मंदिर जरूर जाएं। वहां गणेश जी को दूर्वा की 11 या 21 गांठ अर्पित करें। ऐसा करने से आपको नौकरी या अपने कार्य में शीघ्र ही सफलता मिलेगी। कोई भी क्षेत्र हो, आपको शुभफल मिलने लगेंगे। 

गाय को हरा चारा

प्रत्येक बुधवार को गाय को हरी घास खिलानी चाहिए। यदि हरी घास खिलाना संभव न हो तो हरी सब्जी खिला सकते हैं। ऐसा करने से आपके घर के समस्त क्लेश दूर होते हैं और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।

गणेश जी को सिंदूर

बुधवार के दिन गणेश जी को सिंदूर अर्पित करने का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि भगवान गणेश को सिंदूर चढ़ाने से व्यक्ति की समस्त परेशानियां दूर हो जाती हैं। साथ ही घर-परिवार और नौकरी पेशे से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान होता है।

बुधवार के दिन आजमाएं यह उपाय

यदि आपमें नकारात्मकता का वास है तो शुक्लपक्ष के बुधवार के दिन घर की पूरी तरह सफाई करें। इसके बाद गणपति की सफेद प्रतिमा स्थापित करें। फिर विधि-विधान से इनकी पूजा करें। ऐसा करने से घर की समस्त नकारात्मक शक्तियां स्वतः खत्म हो जाती है।

Web Title: wednesday totka to earn money and get rid of difficulties

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे