Vivah Muhurat 2025 Dates: साल 2025 में विवाह के कुल 75 मुहूर्त, माह के अनुसार देखें कब-कब बजेगी शहनाई

By रुस्तम राणा | Published: December 13, 2024 04:47 PM2024-12-13T16:47:26+5:302024-12-13T16:47:26+5:30

Vivah Muhurat 2025: सनातन परंपरा में यह विदित है कि किसी भी शुभ कार्य के लिए मुहूर्त यानी दिन, वार, तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का विचार किया जाता है, ताकि उस शुभ क्षण का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त किया जा सके।

Vivah Muhurat 2025 Dates: There are 75 auspicious times for marriage in the year 2025, see when the wedding bells will ring according to the month | Vivah Muhurat 2025 Dates: साल 2025 में विवाह के कुल 75 मुहूर्त, माह के अनुसार देखें कब-कब बजेगी शहनाई

Vivah Muhurat 2025 Dates: साल 2025 में विवाह के कुल 75 मुहूर्त, माह के अनुसार देखें कब-कब बजेगी शहनाई

Vivah Muhurat 2025 Dates: यदि आप नए साल 2025 में विवाह करने की सोच रहे हैं तो शास्त्रानुसार, नए साल में भिन्न-भिन्न माह में कुल 75 विवाह मुहूर्त हैं, अपनी सुविधा के अनुसार आप मुहूर्त का चयन कर शादी-ब्याह जैसा पवित्र अनुष्ठान संपन्न कर सकते हैं। जैसा कि सनातन परंपरा में यह विदित है कि किसी भी शुभ कार्य के लिए मुहूर्त यानी दिन, वार, तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का विचार किया जाता है, ताकि उस शुभ क्षण का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त किया जा सके, क्योंकि बिना मुहूर्त देखे मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि शुभ समय में किए गए कार्य अधिक फलदायी होते हैं। नए साल में विवाह का पहला सीजन 16 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगा, जो 8 जून तक चलेगा। जबकि नए साल में शादी-विवाह का दूसरा चरण 2 नवंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर तक रहेगा।  

Vivah Muhurat 2025: नए साल में माह के अनुसार विवाह मुहूर्त इस प्रकार हैं - 

जनवरी 2025 के लिए विवाह के शुभ मुहूर्त:  16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त।

फरवरी 2025 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त: 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त। 

मार्च 2025 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त: 1, 2, 6, 7 और 12 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त। 

अप्रैल 2025 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त: 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त। 

मई 2025 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त: 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त। 

जून 2025 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त: 2, 4, 5, 7 और 8 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त। 

नवंबर 2025 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त: 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त।

दिसंबर 2025 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त: 4, 5 और 6 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त।

Web Title: Vivah Muhurat 2025 Dates: There are 75 auspicious times for marriage in the year 2025, see when the wedding bells will ring according to the month

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे