Vastu Tips: घर में इन जगहों पर अगर आप भी रखते हैं जूते-चप्पल तो कर रहे हैं बड़ी गलती!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2019 10:00 AM2019-08-09T10:00:40+5:302019-08-09T12:38:53+5:30

Vastu Tips for keeping Shoe Rack: जूते-चप्पल को पूजा घर में या रसोई घर की दीवार से सटाकर नहीं रखें। ऐसा करने से वास्तुदोष होता है। साथ ही घर के पूरब दिशा, उत्तर में जूते-चप्पल की रैक या अलमारी न रखें।

vastu tips to keep shoes slippers at home for auspicious energy | Vastu Tips: घर में इन जगहों पर अगर आप भी रखते हैं जूते-चप्पल तो कर रहे हैं बड़ी गलती!

घर में किन जगहों पर रखें जूते-चप्पल (फाइल फोटो)

घर में सकारात्मक उर्जा के लिए सही वास्तु का बहुत महत्व है। शुभ उर्जा के लिए घर के नक्शे के साथ-साथ ये भी जरूरी हो जाता है कि आपने कौन सी चीज कहां रखी है। जूते-चप्पल भी इन्हीं में से एक हैं, जिसे अगर सही स्थान पर और सही तरीके से न रखा जाए तो घर का वास्तु खराब हो सकता है। यही कारण है कि इन्हें भी रखने के लिए कुछ खास नियम हैं जिसका पालन किया जाना चाहिए।    

Vastu Tips: घर में किन जगहों पर रखें जूते-चप्पल

मुख्य दरवाजे के बाहर जूते-चप्पल को रखने की व्यवस्था को उचित माना गया है। हालांकि, ध्यान रखना चाहिए कि यह जगह एकदम मुख्य दरवाजे पर न हो और उससे कुछ दूरी पर हो। साथ ही जूते-चप्पल को ढक कर रखा जाना चाहिए। इसके मायने ये हुए आपने इन्हें रखने के लिए जो भी रैक आदि रखे हैं, वे ढके होने चाहिए या उनमें दरवाजे या स्लाइडिंग द्वार हो। ऐसा इसलिए मुख्य दरवाजा ही शुभ उर्जा सहित लक्ष्मी-गणेश के आगमन का रास्ता है। ऐसे में इस जगह को विशेष तौर पर ज्यादा साफ रखा जाना चाहिए।

Vastu Tips: पूजा घर में नहीं रखें जूते-चप्पल

जूते-चप्पल को पूजा घर में या रसोई घर की दीवार से सटाकर नहीं रखें। ऐसा करने से वास्तुदोष होता है। साथ ही घर के पूरब दिशा, उत्तर में जूते-चप्पल की रैक या अलमारी न रखें। अलमारी रखने के लिए उत्तर-पश्चिम दिशा और दक्षिण-पश्चिम दिशा सही है। घर में इन्हीं जगहों पर जूते-चप्पल की अलमारी या रैक बनाएं। जूते-चप्पल को घर में बिखरा कर नहीं रखें। इससे परिवार में आपसी संबंध खराब होते हैं और क्लेश की आशंका बनी रहती है।

अगर आपके पास रहने का एक कमरा है तो वहां भी पूरब या उत्तर दिशा में जूते-चप्पल की रैक नहीं रखें। साथ ही जिस अलमारी या रैक में जूते-चप्पल रखते हैं, उसी में ऊपर के खाने में या उस अलमारी पर पैसे-जेवर आदि नहीं रखे। इससे लक्ष्मी से नाराज होती हैं। यहीं नहीं, जिस बिस्तर पर आप शयन करते हैं उसके नीचे भी जूते-चप्पल का संग्रह नहीं रखें। इससे स्वास्थ्य खराब होता है।

English summary :
House structure according to Vastu is very important for positive energy at home. Along with the map of the house for good energy, it also becomes necessary that where people have kept which household things.


Web Title: vastu tips to keep shoes slippers at home for auspicious energy

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे