किचन में इस्तेमाल होने वाली इस चीज को बाथरुम में भी रख लें, कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी सारी परेशानियां

By मेघना वर्मा | Updated: December 16, 2019 12:08 IST2019-12-16T12:08:52+5:302019-12-16T12:08:52+5:30

घर के हर कोने ड्रॉइंगरूम, किचन, बेडरुम यहां तक की बाथरुम के लिए भी वास्तु के टिप्स बताए गए हैं। इन तरीकों का इस्तेमाल करके हम अपने घर से नेगेटिव एनर्जी को कम कर सकते हैं। 

Vastu Tips in Hindi: Vastu tips for bathroom in hindi for positive energy | किचन में इस्तेमाल होने वाली इस चीज को बाथरुम में भी रख लें, कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी सारी परेशानियां

किचन में इस्तेमाल होने वाली इस चीज को बाथरुम में भी रख लें, कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी सारी परेशानियां

Highlightsवास्तुशास्त्र को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।घर वास्तु के हिसाब से सजाया जाए तो कभी किसी तरह की परेशानी नहीं होती।

घर की साज-सजावट के लिए वास्तुशास्त्र को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। कहते हैं यदि घर वास्तु के हिसाब से सजाया जाए तो कभी किसी तरह की परेशानी नहीं होती। वहीं घर के हर कोने ड्रॉइंगरूम, किचन, बेडरुम यहां तक की बाथरुम के लिए भी वास्तु के टिप्स बताए गए हैं। इन तरीकों का इस्तेमाल करके हम अपने घर से नेगेटिव एनर्जी को कम कर सकते हैं। 

आज भी हम आपको बाथरुम में उपयोग किये जाने वाले कुछ वास्तु टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप बाथरुम से वास्तुदोष को दूर कर सकते हैं। 

बाथरूम में इन वास्तु टिप्स का करें इस्तेमाल

1. आपके बाथरुम में पानी का जो बहाव हो उसे हमेशा उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। अगर संभव हो तो बाथरुम को घर के नैऋत्य कोण यानी पश्चिम-दक्षिण दिशा में बनाना चाहिए। उत्तर पश्चिम दिशा में भी बाथरुम बनवाया जा सकता है। 

2. अपने बाथरूम में एक कटोरी के में खड़ा नमक रख दें। मान्यता है कि नमक बाथरूम के अंदर की सभी नेगेटिव एनर्जी को अपने अंदर ही रखता है। उसे घर के अंदर नहीं आने देता।

3. बाथरूम की नालियों और सिंक को हमेशा साफ रखना चाहिए। खासकर जिस घर में बेडरूम से बाथरूम अटैच होता है उसमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि बाथरूम एकदम साफ हो। दिन में कम से कम दो बार बाथरूम साफ जरूर करना चाहिए ताकि नकारात्मक एनर्जी आपके कमरे में ना आए।

4. बाथरूम के दरवाजे को हमेशा बंद करके रखना चाहिए।बाथरूम से नेगेटिव एनर्जी घर के अंदर आती है। साथ ही बाथरूम में आ पर्दे भी लगा सकते हैं। इससे भी बाथरूम से निकलने वाली नेगेटिव एनर्जी आपके कमरे तक नहीं पहुंच पाएगी।

5. शौच करते समय कोशिश करें कि आपका मुंह उत्तर या दक्षिण दिशा में हो। अगर संभव हो तो घर बनवाते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि शौच का मुख इसी दिशा की ओर बनवाएं। साथ ही शौचालय की सीट को हमेशा बंद रखें।

Web Title: Vastu Tips in Hindi: Vastu tips for bathroom in hindi for positive energy

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे