मिसाल: मुस्लिम परिवार ने हिंदू कर्मचारी की 13वीं की, सिर मुंडवा कर कराया ब्राह्मण भोज

By भाषा | Updated: June 27, 2019 13:23 IST2019-06-27T13:23:10+5:302019-06-27T13:23:10+5:30

Uttar Pradesh Muslim family performed shraadh and Brahmin bhoj for dead hindu employee | मिसाल: मुस्लिम परिवार ने हिंदू कर्मचारी की 13वीं की, सिर मुंडवा कर कराया ब्राह्मण भोज

मुस्लिम परिवार ने की मिसाल पेश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsउत्तर प्रदेश के भदोही में मुस्लिम परिवार ने पेश की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसालमुस्लिम परिवार ने हिंदू कर्मचारी के लिए रखी 13वीं, कराया ब्राह्मण भोज

हिन्दुस्तान की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल को अमल में लाते हुए भदोही के एक मुस्लिम परिवार ने अपने एक कर्मचारी की मौत के बाद हिन्दू रीति-रिवाज़ से उसका दाह संस्कार किया और तेरहवीं की रस्म निभायी। तेरहवीं भोज के लिए बांटे गए कार्ड पर नीचे शोकाकुल परिवार में इरफ़ान अहमद खान और फरीद खान का नाम छपा होने के साथ भवदीय में उनकी फर्म का नाम लिखा गया।

ये ब्राह्मण भोज इरफ़ान और फरीद ने अपने सहयोगी मुरारी लाल श्रीवास्तव की आत्मा की शांति के लिए 25 जून की रात शहर के हरिराम पुर में किया जिसमें हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के एक हज़ार से ज़्यादा लोग शामिल हुए। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मुरारी लाल श्रीवास्तव (65) को पिछले दिनों खेत में किसी ज़हरीले जीव ने काट लिया था जिससे इलाज के दौरान 13 जून को उनकी मौत हो गई थी।

मुरारी के परिवार में किसी के ना होने पर उनका शव इरफान और फरीद के परिवार को सौंप दिया गया। दोनों ने कुछ सहयोगियों की मदद से पूरे विधि-विधान से उनका अंतिम संस्कार किया। इरफान और फरीद ने बताया कि मुरारी घर के सदस्य की तरह पिछले 15 साल से हम लोगों के साथ जुड़े रहे और हमेशा घर के सदस्य की तरह हमें उनका समर्थन मिला।

इरफ़ान के मुताबिक मुरारी उनके घर के बुज़ुर्ग सदस्य की तरह थे इसलिए हम लोगों ने वही किया जो हम घर के किसी सदस्य के लिये करते। साथ ही कहा कि जब हम लोग तेरहवीं का कार्ड बांटने हर जगह गए तो सभी ने आश्चर्य जताया। उन्होंने बताया कि ब्राह्मण भोज से पहले 22 जून को बाकायदा बाल उतारने की रस्म अदा की गयी और 25 जून को रखे गए ब्राह्मण भोज में एक हज़ार से ज़्यादा हिन्दू -मुस्लिम सभी ने इसमें भाग लिया। मुस्लिम परिवार द्वारा ये सभी रस्में अदा किया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Web Title: Uttar Pradesh Muslim family performed shraadh and Brahmin bhoj for dead hindu employee

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे