चीटियां देती हैं शुभ और अशुभ संकेत, भविष्य में होने वाली अनहोनी से बचा सकती हैं ये जरूरी बातें

By गुणातीत ओझा | Updated: September 24, 2020 15:30 IST2020-09-24T15:30:38+5:302020-09-24T15:30:38+5:30

अगर घर में से चींटियां निकल रही हैं तो यह भी आपके जीवन में होने वाली किसी बात को लेकर संकेत है। घरों में चींटियों का निकलना हम आम बात समझकर उस पर गौर नहीं करते हैं लेकिन यह बहुत बड़ी घटनाओं के बारे में संकेत देती हैं।

The ants give auspicious and inauspicious signs these important things can prevent from untoward in future | चीटियां देती हैं शुभ और अशुभ संकेत, भविष्य में होने वाली अनहोनी से बचा सकती हैं ये जरूरी बातें

चीटियों से जुड़े इन रहस्यों के बारे में नहीं जानते होंगे आप।

Highlightsघर में चीटियां निकल रही हैं तो यह आपके जीवन में होने वाली किसी बात को लेकर संकेत है।निश्चित दिशाओं से आपके घर चीटियां आती हैं तो आपके लिए यह शुभ संकेत हो सकता है।

अगर घर में चीटियां निकल रही हैं तो यह आपके जीवन में होने वाली किसी बात को लेकर संकेत है। घरों में चीटियों का निकलना हम आम बात समझकर उस पर गौर नहीं करते हैं लेकिन यह बहुत बड़ी घटनाओं के बारे में संकेत देती हैं। चींटियां घर में ऊपर की ओर जा रही है या नीचे के ओर जा रही हैं। इसके अलावा आपके घर में आई चींटियों को कुछ खाने को मिल रहा है या नहीं यह भी होने वाली कई घटनाओं पर केंद्रीत होना माना जाता है।
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि लाल चींटी और काली चींटी अलग बातों का संकते देती हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में काली चीटियां आ रही हैं तो सुख और ऐश्वर्य वाला समय आने के संकेत देती हैं। काली चीटियां सामान्य तौर पर घरों में चलती हुई दिखाई देती हैं। कई बार लोग काली चीटियों को शकर, आटा जैसे खाद्य पदार्थ भोजन के लिए डालते हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि काली चीटियों को खाना खिलाना शुभ होता है। अगर चावल के भरे बर्तन से चींटियां निकल रही हैं तो यह शुभ संकेत होते हैं। माना जाता है कि कुछ ही दिनों में आपकी धन वृद्धि होने वाली है। व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अच्छी होने जा रही है। काली चीटियां आने से भौतिक सुख वाली चीजों के लिए भी शुभ माना जाता है। 

लाल चींटियां घर में दिखे तो हो जाएं सावधान

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि अगर आपके घर में कहीं भी लाल चीटियां दिखाई देती हों तो सावधान हो जाएं। लाल चीटियां अशुभ का संकेत मानी जाती हैं। धार्मिक मान्यताओं पर गौर करें तो भविष्य की परेशानियों, विवाद, धन से खर्च होने के संकेत भी चीटियां देती हैं। अगर लाल चीटियां आपके घर आ रही हैं तो यह सभी अशुभ काम आपके साथ हो सकते हैं। लेकिन लाल चीटियां मुंह में अंडा लेकर घर से जाए तो यह अच्छे संकेत के रुप में देखा जाता है। चींटियों को खाने के लिए खाद्य पदार्थ डालना चाहिए। अगर चीटियां आपके घर में भूखी रहेंगी तो यह भी अशुभ संकेत माने जाते हैं।

इस दिशा से आने वाली चीटियां शुभ

निश्चित दिशाओं से आपके घर चीटियां आती हैं तो आपके लिए यह शुभ संकेत हो सकता है। दरअसल काली चीटियां आपके घर में उत्तर दिशा से आती हैं तो आपके लिए शुभ संकेत होते हैं। इसके अलावा दक्षिण दिशा से आ रही हों तो यह भी फायदेमंद होगा। पूर्व दिशा से चींटियां आ रही हैं तो नकारात्मक सूचना आपके घर आ सकती है। पश्चिम दिशा से चीटियां आएंगी तो आपकी बाहर यात्रा के योग बन सकते हैं।

Web Title: The ants give auspicious and inauspicious signs these important things can prevent from untoward in future

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे