Surya Gochar June 2025: सूर्य ग्रह इस 15 जून को यहां से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। सूर्य ग्रह 16 जुलाई तक इसी राशि में रहेगा। इस दौरान मिथुन राशि में सूर्य, बुध और गुरु का त्रिग्रही योग बनने जा रहा है। सूर्य ग्रह के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर शुभ-अशुभ रूप से पड़ेगा। हालांकि एक माह की इस अवधि में चार राशियों पर इस गोचर का नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है। ये राशियां इस प्रकार हैं-
सूर्य के मिथुन राशि में गोचर से इन चार राशियों को होगा भारी नुकसान
कर्क: कर्क राशि वाले जातकों को इस अवधि में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में आपको आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। जेब से पैसा संभालकर खर्च करना होगा। वहीं सेहत के क्षेत्र में यह समय आपके हित में नहीं होगा। इसलिए अपनी स्वास्थ्य की भी चिंता करते रहें। व्यापार से जुड़े जातकों को कारोबार में थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है।
वृश्चिक: सूर्य के इस गोचर में वृश्चिक राशि वाले जातकों की राह में मुसीबतें आएंगी। ऐसे में उन्हें सतर्क रहना होगा। इस अवधि में आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी। इस अवधि में परिजनों अथवा रिलेटिव लोगों के साथ संपत्ति से जुड़ा विवाद रह सकता है। धन संचय में दिक्कतें आएंगी।
मकर: मकर राशि के जातकों के लिए ये समय कष्टकारी रह सकता है। अचानक मुसीबत सामने आएगी। किसी बात को लेकर परिजनों से अनबन हो सकती है। सेहत संबंधी परेशानियों पर ध्यान न देने से तकलीफ बढ़ सकती है। अगर आपने किसी से कर्ज लिया है तो उसे लौटाना पड़ सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
मीन: इस अवधि में मीन राशि वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। भावुकता में आकर कोई फैसला न लें। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में अनबन हो सकती है। नौकरी एवं व्यापार क्षेत्र में उम्मीद के अनुसार परिणाम नहीं, जिससे मन में निराशा का भाव रहेगा।