सूर्य ग्रह आज 16 नवंबर को तुला राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। वृश्चिक राशि में सूर्य देव एक माह तक विराजमान रहेंगे और 16 दिसंबर 2021 को धनु राशि में जाएंगे। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को आत्मा, पिता, उच्च पद-प्रतिष्ठा, राजा, मान-सम्मान, सरकारी नौकरी आदि का कारक माना जाता है। यह मेष राशि में उच्च और तुला राशि में नीच के माने जाते हैं और सिंह राशि के अधिपति भी सूर्य देव ही हैं। सूर्य के वृश्चिक राशि में आने से चार राशि के भाग्य में परिवर्तन होने वाला है। इन 4 राशियों के जातको पर सूर्य के इस गोचर का शुभ प्रभाव पड़ सकता है। ये चार राशियां इस प्रकार हैं-
कन्या राशि
सूर्य के राशि परिवर्तन से एक माह तक आपको लाभ कई क्षेत्रों में लाभ मिलेगा। इस अवधि में आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। छोटे भाई-बहनों के साथ रिश्ते मधुर बनेंगे। कार्यक्षेत्र में आप शानदार प्रदर्शन करेंगे। आपकी प्रोडक्टिविटी में वृद्धि होगी। सीनियर्स आपके कार्य की तारीफ करेंगे।
वृश्चिक राशि
सूर्य का गोचर आपकी राशि से प्रथम भाव में होगा। आपको समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा। सरकारी नौकरी के योग बनेंगे। शासन सत्ता का खूब लाभ मिलेगा। सरकारी कामकाज संपन्न होंगे। कार्यक्षेत्र में तरक्की के भी योग बनेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है।
मकर राशि
गोचर आपकी राशि से लाभ भाव में होगा। जातकों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। विभिन्न स्रोतों से धन प्राप्त होगा, जिससे आपकी आमदनी बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपको मनोवांछित परिणाम प्राप्त होंगे। नौकरी-पेशा से जुड़े जातकों की तरक्की होगी। आपको किसी क्षेत्र में उपलब्धि मिलेगी।
कुंभ राशि
सूर्य का गोचर आपकी राशि से दशम भाव में होगा। गोचर कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएगा। ऑफिस में आपकी तरक्की हो सकती है अथवा किसी अच्छी जगह आपका प्रमोशन हो सकता है। नौकरी की खोज करने वाले जातकों को इस अवधि में शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। सरकारी नौकरी मिलने की संभावना है।