Shivratri In April 2020: कब है शिवरात्रि? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि और महत्व

By मेघना वर्मा | Updated: April 17, 2020 06:20 IST2020-04-17T06:20:21+5:302020-04-17T06:20:21+5:30

मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से भगवान शिव खुश होते हैं और उनकी कृपा साधक पर बरसती है।

Shivratri In Apail 2020: when is Shivratri In Apail 2020, know the date, puja time, shubh muhurat, significance in hindi | Shivratri In April 2020: कब है शिवरात्रि? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि और महत्व

Shivratri In April 2020: कब है शिवरात्रि? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि और महत्व

Highlightsभगवान शिव के पूजन के लिए उचित समय प्रदोष काल में होता है।मासिक शिवरात्रि की पूजा विधि महाशिवरात्रि की ही तरह है।

हिन्दू धर्म में भगवान शिव को काफी महत्व दिया जाता है। वहीं हर महीने आने वाली शिवरात्रि के दिन भी भगवान शिव की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस बार वैशाख के महीने में भी चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि पड़ने वाली है। 

माना जाता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से भगवान शिव खुश होते हैं और उनकी कृपा साधक पर बरसती है। शिव को चतुर्दशी तिथि का स्वामी भी कहा गया है। यही कारण है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा जरूर करनी चाहिए। इस दिन शिवजी के साथ-साथ उनके परिवार की भी अराधना करनी चाहिए। 

अप्रैल महीने में कब है शिवरात्रि

शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूरी मन से उपासना की जाती है। वहीं अप्रैल महीने में इस बार शिवरात्रि 21 अप्रैल को पड़ रही है। वहीं इस बार की शिवरात्रि मंगलवार को पड़ रही है। 

शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त

शिवरात्रि - 21 अप्रैल
चतुर्थी तिथि प्रारंभ - 03:11 AM
चतुर्थी तिथि समाप्त - 05:37 AM (22 अप्रैल)

शिवरात्रि के व्रत महत्व

शिवरात्रि के दिन को प्राचीन काल से ही शुभ माना जाता है। हिंदू शास्त्रों में शिवरात्रि के व्रत का महत्व बताया गया है। शास्त्रों के अनुसार देवी लक्ष्मी, इंद्राणी, सरस्वती, गायत्री, सावित्री, सीता, पार्वती ने भी शिवरात्रि का व्रत करके भगवान शिव का पूजन किया था। 

भगवान शिव के पूजन के लिए उचित समय प्रदोष काल में होता है। ऐसा माना जाता है कि शिव की अराधना दिन और रात्रि के मिलने के दौरान करना ही शुभ होता है। शिव पुराण के अनुसार इस दिन व्रत और भगवान शिव की आराधना करने से मनोमनाएं पूरी होती हैं। 

शिवरात्रि की पूजा विधि

मासिक शिवरात्रि की पूजा विधि महाशिवरात्रि की ही तरह है। मासिक शिवरात्रि के दिन शिव के साथ माता पार्वती, गणेश जी, कार्तिकेय जी एवं शिवगणों की पूजा करें। शिवजी का अभिषेक जल, दूध, दही, शुद्ध घी, शहद, शक्कर या चीनी, गंगाजल तथा गन्ने के रसे आदि से करें। शिवजी को बेलपत्र, समी पत्र, कुशा तथा दुर्बा आदि चढ़ाया जाता है। साथ ही गांजा, भांग, धतूरा भी शिव जी को भोग के रूप में समर्पित किया जाता है। 

ऐसी मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत जो भी व्यक्ति पूरी श्रद्धा से करता है, उसके सभी पाप नष्ट होते  हैं। इस व्रत की महिमा से व्यक्ति दीर्घायु, ऐश्वर्य, आरोग्य, संतान और विद्या प्राप्त कर आखिर में शिवलोक जाता है।

Web Title: Shivratri In Apail 2020: when is Shivratri In Apail 2020, know the date, puja time, shubh muhurat, significance in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे