आज से रमजान का पाक महीना शुरू, इस समुदाय ने एक दिन पहले ही अदा कर दी तरावीह की विशेष नमाज
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 25, 2020 09:13 IST2020-04-25T09:13:21+5:302020-04-25T09:13:21+5:30

आज से रमजान का पाक महीना शुरू, इस समुदाय ने एक दिन पहले ही अदा कर दी तरावीह की विशेष नमाज
लोस सेवा इस्लामी कैलेंडर के महिनों की सरदार का दर्जा रखनेवाले रमजान के मुबारह महीने की शुरूआत शुक्रवार को सूर्यास्त के बाद अकोला के आसमान पर नजर आए दूज के चांद के साथ हो गई. इस हिसाब से शनिवार को आज पहला रोजा है. चांद नजर आने के बाद रमजान शुरू होने की मुबारकबाद का सिलसिला आरंभ हो गया.
शहर की मुस्लिम बहूल इलाकों की मस्जिदों से किए गए ऐलान में रमजान का चांद नजर आने की तस्दीक के साथ ही अपील की गई कि, तरावीह की विशेष नमाज के लिए मस्जिद में नहीं आते हुए घरों में ही अदा करें. सूर्यास्त के बाद अदा की जानेवाली मगरिब की नमाज के बाद मुस्लिम महिला एवं पुरुष अपने मकानों की छतों पर पहुंचे.
अकोला में आसमान साफ होने की वजह से डूबते सूरज की लाली के बीच नाखुन के आकार का चांद साफ नजर आया.चांद नजर आने की दुआ के साथ ही यह भी दुआ की गई कि, देश-दुनिया पर आई कोरोना वायरस की इस महामारी से सभी को निजात मिले. इस्लामी महिने शव्वाल की आज 30 तारीख के मद्देनजर माना जा रहा था कि, आज रमजान मुबारक का चांद नजर आना तय है. इसलिए आज सुबह लॉकडाउन की छूट के दौरान सभी ने सेहरी का इंतजाम कर लिया था.
सूर्यास्त के बाद चांद के नजर आने के बाद सभी मुस्लिमों ने तरावीह की विशेष नमाज अदा की और तड़के नींद से जागकर सेहरी करने के बाद फज्र की भी नमाज अदा की.
अकोला के बाहरी इलाकों के अलावा आसपास के जिलों की तहसीलों में अजान की अनुमति नहीं होने की जानकारी राकांपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष शब्बीरभाई विद्रोही को दी गई. उन्होंने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख से संपर्क कर रमजान का महीना शुरू होने तथा कई जिलों में अजान की अनुमति नहीं होने की जानकारी दी. जिसके बाद श्री देशमुख ने तत्काल अपने टिष्ट्वटर पर संदेश दिया कि, मस्जिदों में अजान होगी, लेकिन नमाज नहीं.
दाउदी बोहरा के मिस्री कैलेंडर के मुताबिक शुक्रवार को पहला रोजा था. इसी को देखते हुए दाउदी बोहरा समाज ने भी गुरुवार से अपने घरों पर तरावीह की विशेष नमाज अदा करना आरंभ कर दी. शुक्रवार तड़के नींद जागकर सेहरी की और रोजा रखा था.