Merry Christmas 2019: बाइबल में यीशु के जन्म को लेकर नहीं है कोई तारीख दर्ज, फिर 25 दिसंबर को क्यों मनाते हैं क्रिसमस?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 24, 2019 15:28 IST2019-12-24T15:28:40+5:302019-12-24T15:28:40+5:30

Merry Christmas: एक मान्यता के अनुसार सबसे पहले क्रिसमस 25 दिसंबर, 336 AD को मनाया गया। इसे रोमन शासक कोस्टेंटिन के शासन में मनाया गया था।

Merry Christmas untold story why Christmas celebrated on 25th December around the world in hindi | Merry Christmas 2019: बाइबल में यीशु के जन्म को लेकर नहीं है कोई तारीख दर्ज, फिर 25 दिसंबर को क्यों मनाते हैं क्रिसमस?

Merry Christmas 2019: क्रिसमस 25 दिसंबर को ही क्यों मनाते हैं?

HighlightsMerry Christmas: क्रिसमस को 25 दिसंबर को मनाने को लेकर कई तरह की तरह कथाएं प्रचलित हैंएक मान्यता के अनुसार सबसे पहले क्रिसमस 25 दिसंबर, 336 AD को मनाया गया

Merry Christmas 2019:क्रिसमस का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इसे यीशु मसीह के जन्म के प्रतीक के तौर पर हर साल मनाया जाता है। हालांकि, क्या ये आपको मालूम है कि ईसाईयों के सबसे पवित्र ग्रंथ बाइबल में यीशु के जन्म के लेकर कोई तय तारीख दर्ज ही नहीं है। ऐसे में आखिर क्यों 25 दिसंबर को ही पूरी दुनिया में क्रिसमस डे मनाया जाता है, इसे लेकर कई तरह के मत हैं। 

Merry Christmas: क्रिसमस 25 दिसंबर को क्यों मनाते हैं

पूर्व में कई बार क्रिसमस की तारीख को लेकर विवाद होते रहे हैं कि इसे कब मनाना चाहिए। कई जानकारों का मत है कि ईयर-1 में यीशु का जन्म नहीं हुआ है बल्कि उससे कुछ पहले हुआ हो। मसलन यीशु का जन्म 2 ईसा पूर्व और 7 ईसा पूर्व के बीच हुआ है। इसमें भी सबसे ज्यादा उम्मीद यही है कि यीशु के जन्म का सबसे करीबी साल 4 ईसा पूर्व रहा हो।

एक मान्यता के अनुसार सबसे पहले क्रिसमस 25 दिसंबर, 336 AD को मनाया गया। इसे रोमन शासक कोस्टेंटिन के शासन में मनाया गया था। कोस्टेंटिन पहले क्रिश्चन रोमन शासत थे। हालांकि, ये भी दिलचस्प है कि ये उत्सव रोमन शासक की ओर से आधिकारिक उत्सव नहीं था। इसके अलावा भी क्रिसमस को 25 दिसंबर को ही मनाने को लेकर कई तरह की कहानियां प्रचलित हैं।

क्रिसमस को लेकर सबसे प्रचलित मान्यता ये है कि वह मार्च की 25 तारीख थी जब मैरी ने ये बताया कि जल्द ही उनका एक विशेष बच्चा पैदा होने वाला है। इसे Annunciation भी कहा जाता है और इसे अब भी 25 मार्च को मनाया जाता है। इसी तारीख के नौ महीने बाद यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाने की परंपरा शुरू हुई।

English summary :
Do you know that the story related to yeshu birthday in Bible is not recorded, the most sacred book of Christians, about the birth of Jesus. In such a situation, there are many opinions about why Christmas Day is celebrated on December 25 all over the world.


Web Title: Merry Christmas untold story why Christmas celebrated on 25th December around the world in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे