Merry Christmas 2019: क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर के मौके पर इन खास Whatsapp, Facebook और तस्वीरों के जरिए दें बधाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 24, 2019 13:25 IST2019-12-24T13:25:03+5:302019-12-24T13:25:03+5:30

Merry christmas, Happy New Year 2020 Greeting, Wishes & Quotes: क्रिसमस के त्योहार के जश्न में पूरी दुनिया डूब चुकी है। नये साल का मौका भी आ रहा है। ऐसे में आप भी अपने दोस्तों और परिवार को बधाई भेज सकते हैं।

Merry Christmas 2019 greeting wish quotes image photos gifs for facebook whatsapp status instagram helo app and sms in hindi | Merry Christmas 2019: क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर के मौके पर इन खास Whatsapp, Facebook और तस्वीरों के जरिए दें बधाई

Merry Christmas 2019: अपने दोस्तों और परिवार वालों को दें ये बधाई संदेश (फाइल फोटो)

HighlightsMerry christmas: क्रिसमस के मौके पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेजे बधाई संदेशयीशु मसीह के जन्म का प्रतीक है क्रिसमस, नये साल की तैयारियों में भी जुटी पूरी दुनिया

Merry christmas, Happy Christmas 2019:क्रिसमस को लेकर देश और पूरी दुनिया में भी जश्न शुरू हो गये हैं। ये नये साल के इंतजार का भी मौका होता है, इसलिए सब की खुशी और दोगुनी हो जाती है। क्रिसमस यीशु मसीह के जन्म का प्रतीक है और इसलिए 25 दिसंबर से नया साल आने तक पूरी दुनिया खुशियों डूब जाती है। कई लोग तो लंबी छुट्टी लेकर कहीं घूमने निकल जाते हैं तो वहीं कई इस मौके पर अपने घर को खूबसूरत मोमबत्तियों और क्रिसमस ट्री आदि से सजाते हैं। 

क्रिसमस के मौके पर गिरजाघरों सहित स्कूलों, मॉल और बाजार की सजावट कुछ ऐसी होती है हर कोई इस खुशी में खुद को शामिल कर लेता है। इस मौके पर एक-दूसरे को बधाई देने का भी चलन है। आप भी इन मैसेज के जरिए अपने परिवारवालों, दोस्तों और दूसरे करीबी लोगों को बधाई भेज सकते हैं....

1) देवदूत बन कर कोई आएगा, 
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा, 
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर, 
तोहफे खुशियों के दे जाएगा...
Merry Christmas

2) रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाएं, 
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं, 
सेंटा क्लॉज से हर दिन मिलवाए, और 
हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं!
Merry Christmas

3) क्रिसमस पर यीशु से ये है प्रार्थना,
दो हमें इतनी शक्ति ताकि खुद पूरी कर सकें अपनी हर मनोकामना
Merry Christmas

4) खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते 
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते 
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह 
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह
Merry Christmas

5) चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है 
और तारों ने आसमां को सजाया है 
लेकर तोहफा अमन और प्यार का 
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है

6) नया सवेरा एक नई किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ
आपको ये नया साल मुबारक हो
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ
'हैप्यू न्यू ईयर'

7) हर साल आता है
हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिन चाहता है
Happy New Year 2020

8) आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने 
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं 
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये क्रिसमस पर, 
आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं
Merry Christmas

9) सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार 
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार 
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम 
क्रिसमस में हम सब करें Welcome

10) लो आ गया जिसका था इंतजार, 
सब मिलकर बोलो मेरे यार, 
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार, 
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार...

English summary :
Merry Christmas 2019 greeting wish quotes image photos gifs for facebook whatsapp status instagram helo app and sms: Celebrations have started in the country and around the world for Christmas. It is also an opportunity to wait for the new year, so everyone's happiness gets doubled. Christmas symbolizes the birth of Jesus Christ


Web Title: Merry Christmas 2019 greeting wish quotes image photos gifs for facebook whatsapp status instagram helo app and sms in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे