लाइव न्यूज़ :

भगवान भोलेनाथ के इस मंदिर में 500 सालों से एक साथ पूजा और नमाज पढ़ रहे हैं हिंदू-मुस्लिम

By उस्मान | Updated: March 4, 2019 13:31 IST

देशभर में शिवजी के बारह ज्योतिर्लिंगों के अलावा लाखों मंदिर हैं। गुवाहाटी के रंगमहल गांव में एक ऐसा भी मंदिर है जहां पिछले 500 सालों से हिंदू पूजा करते हैं और मुस्लिम नमाज अदा करते हैं।

Open in App

देशभर में आज यानी 4 मार्च को भगवान शिवजी का महापर्व महाशिवरात्रि मनाया जा रहा है। महाकाल के भक्त आज व्रत रखते हैं और शिवालयों में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं। देशभर में शिवजी के बारह ज्योतिर्लिंगों के अलावा लाखों मंदिर हैं। 

केदारनाथ मंदिर, सोमनाथ मंदिर, और मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर यह तीन ऐसे मंदिर हैं, जो दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। लेकिन इनके अलावा भी नीलकंठ महादेव के कुछ ऐसे चमत्कारिक मंदिर हैं, जिनके बारे में भक्तों को ज्यादा जानकारी नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जिसमें हिंदू-मुस्लिम एक साथ पूजा और नमाज अदा करते हैं। 

गुवाहाटी के रंगमहल गांव में एक ऐसा भी मंदिर है जहां पिछले 500 सालों से हिंदू पूजा करते हैं और मुस्लिम नमाज अदा करते हैं। इस मंदिर की देखरेख एक मुस्लिम परिवार कर रहा है। मंदिर की देखरेख कर रहे मतिबर रहमान का कहना है 'भगवान शिव' उनके नाना की तरह हैं।

रहमान ने कहा। 'मैं उन्हें (भगवान शिवजी) को नाना कहता हूं। यह 500 साल पुराना मंदिर है, हमारा परिवार मंदिर की देखभाल करता है। दोनों धर्मों के लोग - हिंदू- मुस्लिम यहां पूजा अर्चना और नमाज अदा करने आते हैं और सबकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।'

रहमान ने कहा कि वह खुद 'शिवालय' या शिव मंदिर में 'दुआ' करते हैं। हमारा परिवार पीढ़ियों से शिव मंदिर की देखभाल कर रहा है। मंदिर को हिंदू-मुस्लिम का प्रतीक माना जाता है। 

ओडिशा के टिटलागढ़ के कुम्हड़ा पहाड़ी पर एक रहस्यमयी शिव मंदिर है, जहां भले ही बाहर का तापमान 50 डिग्री से ऊपर हो, अंदर का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहता है। यहां तक कि जब देशभर में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही होती है उन दिनों भी यह मंदिर इतना ठंडा रहता है। यानी यह मंदिर इतना ठंडा रहता है कि आपको खुद को कंबल से ढंकना ही होगा। ऐसा माना जाता है कि यह भारत का सबसे शांत मंदिर है। 

टिटलागढ़ का मंदिर भी चमत्कारिक

टिटलागढ़ ओडिशा के सबसे सबसे गर्म स्थान में से एक है। यह एक ऐसा जगह है, जहां गर्मियों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला जाता है। लेकिन यहां आने के बाद आप मंदिर के अंदर एयर कंडीशनर रूम की तरह ठंड महसूस कर सकते हैं। बेशक बाहर का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस ही क्यों न हो लेकिन अंदर ठंड ही रहती है।

पुजारियों के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि मंदिर अंदर से इसलिए ठंडा रहता है क्योंकि भगवान शिव और देवी पार्वती की मूर्तियों से ही ठंडा हवा आती है। जब मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं, तो इन हवाओं से अंदर बहुत ठंडक हो जाती है। 

कंबल ओढ़कर बैठते हैं पुजारीऐसा कहा जाता है कि माना जाता है कि 3000 साल पुराने इस मंदिर में कई बार इतनी ठंड बढ़ जाती है कि पुजारियों को कंबल ओढ़ना पड़ता है। वहीं, मंदिर के बाहर इतनी गर्मी होती है कि आप पांच मिनट से ज्यादा खड़े नहीं हो सकते हैं। 

कैसे बना यह मंदिरबताया जाता है कि इस सालों पुराने मंदिर के बनने से पहले यहां चट्टान के ऊपर पहले एक छोटी-सी जगह में शिव-पार्वती की प्रतिमाएं थीं। तब लोगों को लेटकर भीतर जाना पड़ता था। बाद में चट्टान के नीचे के हिस्से को काटकर गुफानुमा मंदिर बनाया गया।  

टॅग्स :महाशिवरात्रिभगवान शिवहिंदू त्योहारअसम
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठMargashirsha Purnima 2025 Date: कब है मार्गशीर्ष पूर्णिमा? जानिए तिथि, दान- स्नान का शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय का समय और महत्व

पूजा पाठDecember Vrat Tyohar 2025 List: गीता जयंती, खरमास, गुरु गोबिंद सिंह जयंती, दिसंबर में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

भारतअसमः एक से ज्यादा शादी किया तो जुर्म?, मुख्यमंत्री हिमंत ने कहा- धर्म से परे और इस्लाम के खिलाफ नहीं?, जानें क्या है कानून

भारत"गायक जुबिन गर्ग की मौत स्पष्ट तौर पर हत्या", असम सीएम हिमंत बिस्वा का दावा

क्रिकेटRishabh Pant Captaincy Reaction: टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं क्या?, 1 मैच का कप्तान बनकर खुश नहीं ऋषभ पंत?, वायरल

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठगोवा अग्निकांड: कौन हैं सौरभ लूथरा? अरपोरा के बर्च नाइट क्लब के संस्थापक आग में 25 लोगों की मौत के बाद अब पुलिस जांच के दायरे में

पूजा पाठPanchang 07 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 07 December 2025: आज इन 3 राशियों के लिए दिन रहेगा चुनौतीपूर्ण, वित्तीय नुकसान की संभावना

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 06 December 2025: आज आर्थिक पक्ष मजबूत, धन कमाने के खुलेंगे नए रास्ते, पढ़ें दैनिक राशिफल