Laxmi Puja 2019: कब है लक्ष्मी पूजा? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा की विशेष बातें

By मेघना वर्मा | Updated: October 24, 2019 11:04 IST2019-10-24T11:04:32+5:302019-10-24T11:04:32+5:30

मान्यता है कि धनतेरस वाले दिन मां लक्ष्मी सब पर कृपा करती हैं। यही कारण है कि इस दिन की पूजा खास तरीके से की जाती है।

Laxmi Puja 2019: laxmi puja 2019 date and time, shubh muhurt puja vidhi and significance | Laxmi Puja 2019: कब है लक्ष्मी पूजा? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा की विशेष बातें

Laxmi Puja 2019: कब है लक्ष्मी पूजा? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा की विशेष बातें

Highlightsइस साल दिवाली 27 अक्टूबर को पड़ रही है।दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ माना जाता है।

दिवाली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। लोग बाजारों से घर की साज-सज्जा का सामान और पूजा का सामान ला चुके हैं। दिवाली पर जितना ही  में पूरा देश व्यस्त है। कोई सजावट का सामान खरीद रहा है तो कोई घर पर पूजा की तैयारियों में जुटा है। वहीं कुछ लोग अपने घर की सफाई भी कर रहे हैं। दिवाली पर लक्ष्मी पूजा करना भी बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की मन से पूजा करने से कभी कंगाली नहीं आती।

इस साल दिवाली 27 अक्टूबर को मनायी जाएगी। वहीं धनतेरस 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। मान्यता है कि धनतेरस वाले दिन मां लक्ष्मी सब पर कृपा करती हैं। यही कारण है कि इस दिन की पूजा खास तरीके से की जाती है। सिर्फ यही नहीं लक्ष्मी मां की पूजा की भी एक विशेष तिथि होती है। 

कब है लक्ष्मी पूजा

इस साल दिवाली पर चतुर्दशी और अमावस्या तिथि रहेगी। रविवार 27 अक्टूबर को सबुह चतुर्दशी और शाम को अमावस्या रहेगी। ज्योतिष की मानें तो 27 अक्टूबर को ही इस बार लक्ष्मी पूजा होगी। इस दिन गुरू वृश्चिक राशि में रहेगा। सूर्य और तुला राशि रहेंगे। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। 

ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा

1. दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा करते समय सफेद या गुलाबी रंग का वस्त्र पहनना चाहिए। मान्यता है कि ये रंग मां लक्ष्मी के दिल के बहुत करीब है।

2. कोशिश करें की दिवाली वाले दिन मध्य रात्रि के समय मां लक्ष्मी की पूजा करें। लक्ष्मी के पूजन के लिए मध्य रात्रि को सबसे उत्तम बताया गया है।

3. मां लक्ष्मी की पूजा करते समय ध्यान दें कि उनकी प्रतिमा या मूर्ती पर लक्ष्मी मां कमल के फूल पर बैठीं हों। उनकी ऐसी ही प्रतिमा का शुभ माना जाता है। 

4. मां लक्ष्मी की पूजा करते समय जब भी उनके मंत्रों का जाप करें तो वो स्फटिक की माला को लेकर करें। इसका असर सबसे ज्यादा और सबसे जल्दी होता है। 

5. मां लक्ष्मी को इत्र समर्पित करना भी बेहद शुभ माना जाता है। अगर आप नियमित रूप से मां लक्ष्मी को इत्र चढ़ाएंगे तो इसे भी बहुत शुभ बताया जाता है।

Web Title: Laxmi Puja 2019: laxmi puja 2019 date and time, shubh muhurt puja vidhi and significance

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे