भाई दूज के दिन बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, अब सिर्फ इस मंदिर में कर सकेंगे बाबा केदार के दर्शन

By भाषा | Updated: October 29, 2019 16:26 IST2019-10-29T16:03:16+5:302019-10-29T16:26:20+5:30

kedarnath dham door closed for winter session | भाई दूज के दिन बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, अब सिर्फ इस मंदिर में कर सकेंगे बाबा केदार के दर्शन

भाई दूज के दिन बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, अब सिर्फ इस मंदिर में कर सकेंगे बाबा केदार के दर्शन

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आज भैयादूज के पावन पर्व पर शीतकाल के लिये बंद कर दिये गये । अब श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास स्थल उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में करेंगे ।

श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री ने बताया कि भगवान शिव को समर्पित केदारनाथ मंदिर के कपाट परम्परागत विधिविधान व पूजा अर्चना के साथ आज सुबह साढे आठ बजे शीतकाल हेतु बन्द कर दिये गये ।

मुख्य पुजारी केदार लिंग ने कपाट बंद होने की पूजा संपन्न करायी। इस मौके पर मंदिर परिसर में करीब 1200 श्रद्धालुओं के साथ ही मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, रूद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह भी मौजूद रहे ।

इस दौरान जम्मू-कश्मीर लाईट इन्फैंट्री बैंड की धुनों से केदारपुरी गुंजायमान रही। जय बाबा केदारनाथ, बम—बम भोले के उदघोष के साथ श्री केदारनाथजी की पंचमुखी विग्रह मूर्ति को लेकर डोली ने मंदिर से प्रस्थान किया जो विभिन्न पडावों से गुजरते हुए 31 अक्टूबर को उनके शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। 

Web Title: kedarnath dham door closed for winter session

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे