ग्रहों की स्थिति, उनके प्रभाव और उपायों को लेकर पेश है इस हफ्ते का राशिफल। पंडित उमेश तिवारी से जानिए कैसा रहेगा 07 जुलाई से 13 जुलाई के बीच आपका भविष्य...
मेषगोचर चंद्र पंचम भाव में रहेगा. कर्मक्षेत्र व्यापार के लिए अनुकूल है. नौकरीपेशा जातक को भागदौड़ बनी रहेगी. पारिवारिक सुख संसाधनों पर अधिक व्यय होगा. वरिष्ठजनों का सहयोग मिलेगा. सप्ताह का मध्य का समय मानसिक तनाव रह सकता है. विद्या क्षेत्र से जुड़े जातक को परिश्रमपूर्वक लाभ मिल सकता है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से चोट मोच संबंधित कष्ट हो सकता है. सावधानी लेकर चले. शुभ दिनांक 07, 11,12 अनुकूल प्रभाव देगा. श्री देवगुरू बृहस्पति की अर्चना करें. शुभ रंग नारंगी है.
वृषभगोचर चतुर्थ भाव में चंद्र का भ्रमण रहेगा. कार्यक्षेत्र में परिश्रमपूर्वक अल्प लाभ मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग को यशप्रद रहेगा. पराक्रम में वृद्धि होगी. अविवाहित जातकों का विवाह संबंध के योग निर्माण होते हैं. सप्ताह का अंत का समय आर्थिक उन्नति प्रापंचिक सुखद रहेगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अस्थिजन्य रोगों के कारण पीड़ा हो सकती है. शुभ दिनांक 8, 9, 12 एवं 13 भाग्य की अनुकूलता देगा. शनिवार को पीपलवृक्ष की अर्चना एवं दीपदान करें. शुभ रंग भूरा है.
मिथुनगोचर पराक्रम भाव में चंद्र तृतीय भाव में भौम बुध, रहेंगे. सप्ताह का आरंभ कर्म क्षेत्र व्यापार के लिए अनुकूल है. नौकरीपेशा जातक को नए अनुबंध प्राप्त होंगे. प्रापंचिक खर्चो में वृद्धि होगी. सप्ताह का मध्य का समय कार्यक्षेत्र से संबंधित दौड़ भाग बनी रहेगी. सप्ताह का अंत का समय कार्यक्षेत्र में गति प्रदान करेगा. भूमिवाहन आदि के लिए सुखद रहेगा. पारिवारिकजनों का साथ मिलेगा. पाचनतंत्र से संबंधित पीड़ा हो सकती है. शुभ दिनांक 07, 10,11 ते 12 अनुकूल है. श्री गणोशजी की अर्चना करें. शुभ रंग धानी है.
कर्कगोचर द्वितीय भाव में चंद्र का भ्रमण रहेगा. गुरुकी शुभ दृष्टि प्राप्त होगी. पारिवारिक सुख समृद्धि वृद्धि प्रदान करेगा. आर्थिक सुखद रहेगा. विद्या से संबंधित क्षेत्र में व्यय की स्थिति निर्माण होती है. धर्म कार्यो में अभिरूचि रहेगी. संतान पक्ष का सहयोग प्राप्त होगा. मातृ पक्ष का साथ मिलेगा. विरोधी पक्ष कमजोर होगा. पराक्रम पूर्वक लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से दर्दजन्य रोग परेशान कर सकते हैं. शुभ दिनांक 07, 08,09,13 भाग्य की अनुकूल प्रदान करेगा. पक्षियों को दाना खिलाना चाहिए. शुभ रंग शुभ्र सफेद है.
सिंहगोचर में प्रथम भाव में चंद्र राशिश सूर्य शुक्र राहू के साथ लाभ स्थान में रहेंगे. सप्ताह का आरंभ कार्यस्थल एवं कार्यक्षेत्र में वृद्धि विस्तार लाभ प्रदान करेगा. न्यायिक कार्यो में सफलता मिलेगी. शत्रुपक्ष पराभूत होगा. सुखद समाचार प्राप्त होंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सामान्य रहेगा. शुभ दिनांक 07,08,09 एवं 11 अनुकूल रहेंगे. शनिवार को पक्षियों को दाना डालें. शुभ रंग गुलाबी है.
कन्यागोचर व्यय भाव में चंद्र रहेगा. राशिश बुध भौम के साथ आय स्थान में शुभ है. सप्ताह का आरंभ भूमि निर्माण मांगलिक कार्यो हेतु खर्चो में वृद्धि प्रदान करेगा. नौकरीपेशा जातक को प्रगति मिलेगी. व्यापार में तरक्की होगी. प्रापंचिक सुखद रहेगा. न्यायिक कार्यो के लिए अनुकूल है. पिता या पिता तुल्यजनों से लाभ मिल सकता है. स्वास्थ्य के लिए मध्यम है. शुभ दिनांक 07, 08, 09, 12 एवं 13 भाग्य की शुभदता प्रदान करेगा. श्री गणोशजी की अर्चना शुभ रंग हरा पिस्ता है.
तुलागोचर आय भाव में चंद्र राशिश शुक्र सूर्य राहू के साथ नवम में शुभदता देगा. सप्ताह का आरंभ व्यापार कारोबार में प्रगति देगा. आर्थिक सुखद रहेगा. विदेश क्षेत्र से जुड़े जातक को यशप्रद रहेगा. विदेश प्रवास का योग निर्माण होता है. प्रापंचिक सुखद रहेगा. भूमि स्थाई संपत्ति से लाभ मिल सकता है. यशस्वी कार्यो का योग निर्माण होता है. अचानक धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छा है. शुभ दिनांक 7,11,12,13 आर्थिक संपन्नता देगा. करने योग्य शिर्वाचन करें. शुभ रंग आसमानी है.
वृश्चिकगोचर में दशमभाव में चंद्र का भ्रमण रहेगा. राशिश भौम नवम बुध के साथ अनुकूल है. सप्ताह का आरंभ व्यापार में उन्नति मिलेगी. कार्यक्षेत्र में विस्तार होगा. वरिष्ठजनों का सहयोग प्राप्त होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. विद्याक्षेत्र के व्यवधान दूर होंगे. सुखद समाचार मन में प्रसन्नता रहेगी. आय व्यय की स्थिति सम रहेगी. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण उदरजन्य रोग परेशान कर सकते हैं. शुभ दिनांक 07, 08,12 एवं 13 अच्छा है. मंगलवार को हनुमानजी की अर्चना करें.
धनुगोचर भाग्य स्थान में चंद्र का भ्रमण रहेगा. सप्ताह का आरंभ यशस्वी कार्यो का योग निर्माण करते हैं. कर्मक्षेत्र कारोबार के लिए अनुकूल है. मान सम्मान की प्राप्ति होगी. प्रापंचिक पारिवारिक सुखद है. परिश्रम की अधिकता लाभ की स्थिति मध्यम रहेगी. शिक्षण क्षेत्र व्यवधान उत्पन्न हो सकते हैं. धर्मकार्यो में अभिरूचि रहेगी. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से चोट चपेट से बचना चाहिए. वाहन का उपयोग संभालकर करे. शुभ दिनांक 07,09,11,12 भाग्य की अनुकूलता है. शनिवार को हनुमान की अर्चना करे. शुभ रंग पीला है.
मकरगोचर में अष्टम भाव में चंद्र रहेगा. सप्ताह का आरंभ कार्य क्षेत्र परिश्रम पूर्वक लाभ मिलेंगी. नौकरीपेशा जातक को आर्थिक उन्नति मिलेगी. पारिवारिक खर्चो में वृद्धि होगी. शिक्षण क्षेत्र में व्यय की अधिकता बनता है. पारिवारिक सुख समृद्धि में वृद्धि प्रदान करेगा. प्रापंचिक सुखद रहेगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से थकान महसूस कर सकते हैं. मानसिक चिंता रहेगी. शुभ दिनांक 08,09,12,13 भाग्य की शुभदता देगा. मंगलवार को शिर्वाचन करें. लाल वस्तुओं का दान करें. शुभ रंग आसमानी है.
कुंभगोचर सप्तम भाव में चंद्र का भ्रमण रहेगा. कार्यक्षेत्र एवं व्यापर के लिए अनुकूल है. शिक्षण क्षेत्र से लाभ मिलेगा. स्त्री पक्ष का सहयोग मिलेगा. मांगलिक कार्यो को लेकर तनाव रह सकता है. पारिवारिक विवाद उत्पन्न हो सकते हैं. सेहत के लिए शल्य चिकित्सा के योग निर्माण होते हैं. सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए. वाणी पर संयम रखें. शुभ दिनांक 07,11,12,13 अनुकूल प्रभावशाली रहेगा. शिवशक्ति की उपासना करें. शुभ रंग आसमानी है.
मीनगोचर में षष्ठ भाव में चंद्र राशिश गुरु की शुभदता प्राप्त हो रही है. सप्ताह का आरंभ मानसिक चिंता विद्या क्षेत्र से जुड़े क्षेत्रों में व्यवधान उत्पन्न हो सकते हैं. सप्ताह का मध्य महिलाओं का सहयोग प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र पदोन्नति प्राप्त होगी. भूमि वाहनादि के लिए सुखद है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मध्यम है. मौसमी बीमारियीं परेशान कर सकती है. शुभ दि. 08, 09,12 एवं 13 भाग्य की शुभदता मिलेगी. श्री कृष्ण की अर्चना करें. शुभ रंग हल्का पीला है.