साप्ताहिक राशिफल: 30 जून से 6 जुलाई तक कैसा रहेगा आपका भविष्य, जानिए अपनी राशि का हाल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 30, 2019 14:49 IST2019-06-30T14:49:46+5:302019-06-30T14:49:46+5:30
जुलाई के साप्ताहिक राशिफलः ज्योतिष परिणामों के अनुसार 30 जून से 06 जुलाई के बीच बड़े ग्रहों का फेरबदल हो रहा है। पढ़िए इस हफ्ते का अपना भविष्यफल...

साप्ताहिक राशिफल (30 जून से 6 जुलाई)
हमेशा की तरह इस बार भी हम आपके लिए साप्ताहिक राशिफल लेकर आए हैं। इस बार हम आपको 30 जून 2019 से 06 जुलाई 2019 के बीच ग्रहों की स्थिति, उनके प्रभाव और साथ ही कुछ उपायों की जानकारी दे रहे हैं। ज्योतिष परिणामों के अनुसार 30 जून से 06 जुलाई के बीच बड़े ग्रहों का फेरबदल हो रहा है। पढ़िए इस हफ्ते का अपना भविष्यफल...
मेष
गोचर में द्वितीय भाव में उच्च राशि में चंद्र शुक्र साथ में हैं. मन में प्रसन्नता, मनोरंजक प्रवास का योग निर्माण होता है. पारिवारिक जनों का सहयोग मिलेगा. नौकरीपेशा जातक को प्रगति मिलेगी. व्यापार में आशातीत सफलताएं प्रदान करेगा. रुका धन प्राप्त होगा. सुख-समृद्धि में वृद्धि प्रदान करेगा. मानसिक तनाव रहेगा. क्रोध पर संयम रखें. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मध्यम है. शुभद दिनांक 30, 01, 02 एवं 06 भाग की शुभदता देगा. श्री सूर्यनारायण की अर्चना करें. धर्म स्थान में लाल वस्तुएं दान करें. शुभद रंग नारंगी है.
वृषभ
गोचर में शुक्र चंद्र प्रथम भाव में हैं. सप्ताह के आरंभ में मन में प्रसन्नता रहेगी. सुखद समाचार प्राप्त होंगे. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. आमोद-प्रमोद के संसाधनों में वृद्धि होगी. विदेश से जुड़े जातक को अच्छा लाभ मिल सकता है. वाहनादि क्रय-विक्रय का योग निर्माण हो रहा है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मौसमी रोग कष्ट दे सकते हैं. शुभद दिनांक 30, 01, 04, 05 आर्थिक संपन्नता देगा. मंगलवार को श्री हनुमानजी की अर्चना करें. शुभद रंग पिस्ता हरा है.
मिथुन
गोचर में व्यय भाव में शुक्र चंद्र रहेंगे. नौकरीपेशा जातक को स्थान परिवर्तन, पदोन्नति का योग निर्माण होता है. प्रापंचिक पारिवारिक कार्यो का दायित्व रहेगा. पिता के पक्ष से लाभ प्राप्त होगा. संतान पक्ष का साथ मिलेगा. शनै:-शनै: भाग्य की वृद्धि होगी. भूमि निर्माण कार्यो में व्यवधान उत्पन्न हो सकते हैं. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सिरदर्द, नेत्रजन्य रोग कष्ट दे सकते हैं. शुभद दिनांक 02, 03, 04, 05 हैं. अचानक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. श्री विष्णुजी की अर्चना करें. केले के फल का दान करें. शुभद रंग हरा है.
कर्क
गोचर में उच्च चंद्र स्वग्रही शुक्र के साथ लाभ स्थान पर भ्रमण करेगा. सप्ताह के आरंभ में पार्टनरशिप के कार्यो से लाभ होगा. आवक-जावक की स्थिति सम रहेगी.पारिवारिक जनों का सहयोग मिलेगा. भौतिक सुख की प्राप्ति होगी. माता-पिता से संबंध सुखमय होंगे. पारिवारिक विवाद से मुक्ति मिलेगी. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नेत्रजन्य, चोट-मोच आदि से बचाव करना होगा. शुभ दिनांक 30, 04, 05 एवं 06 हैं. आर्थिक प्रगति भाग्य की शुभ दशा रहेगी. शुभ रंग नारंगी है. शिव अर्चना शुभद रहेगी.
सिंह
गोचर दशम भाव में चंद्र राशि से सूर्य राहु शुक्र के साथ आय स्थान में रहेगा. राजकीय पक्ष का सहयोग मिलेगा. मांगलिक कार्यो का योग बनता है. पारिवारिक पक्ष से लाभ मिल सकता है. कारोबार में वृद्धि होगी. पराक्रम पूर्वक कार्य सिद्ध होंगे. दौड़भाग बनी रहेगी. रुका धन मिल सकता है. सिरदर्द, नेत्रजन्य रोग परेशान कर सकते हैं. शुभद दिनांक 01, 04, 05, 06 अनुकूल हैं. रविवार को लाल वस्तुओं का दान करें. सूर्यनारायण को अघ्र्य दें. शुभद रंग गुलाबी है.
कन्या
गोचर में चंद्र नवम स्थान में रहेंगे. राशि को बुध की अनुकूलता प्राप्त होगी. सप्ताह का आरंभ आवक के स्रोत में वृद्धि प्रदान करेगा. व्यापार में प्रगति, रुके कार्य पूर्णता को प्राप्त करेंगे. शिक्षण क्षेत्र के व्यवधान दूर होंगे. वरिष्ठजनों का सहयोग प्राप्त होगा. भूमि निर्माण कार्यो के लिए अनुकूल है. मातृपक्ष का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य के लिए अनुकूल है. शुभद दिनांक 30, 01, 02, 03 भाग्य की शुभदता प्रदान करेगा. श्री गणोशजी की अर्चना करें. शुभद रंग हरित है.
तुला
गोचर सप्तम भाव में चंद्र का भ्रमण रहेगा. सप्ताह के आरंभ में परिश्रमपूर्वक कार्यक्षेत्र से लाभ मिल सकता है.माता-पिता से अनबन हो सकती है. बुजुर्गो की सलाह माननी चाहिए. आपसी सामंजस्य से समस्या का समाधान हो सकता है. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो अभी इंतजार करना होगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से थकान, मानसिक चिंतन रह सकता है. शुभद दिनांक 30, 04, 05, 06 को स्थायी सम्पत्ति से लाभ मिल सकता है. शुक्रवार को धर्म स्थान पर सफेद वस्तुओं का दान करें. शुभद रंग नारंगी है.
वृश्चिक
गोचर सप्तम भाव में चंद्र का भ्रमण है. गुरु की शुभद दृष्टि प्राप्त हो रही है. आय के स्रोत में वृद्धि होगी. विद्या क्षेत्र से जुड़े जातक को सफलता मिलेगी. माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतन रह सकता है.भूमि निर्माण से संबंधित कार्यो के लिए अच्छा है. स्थायी संपत्ति से लाभ मिल सकता है. वरिष्ठ जनों का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सिरदर्द रोग परेशान कर सकते हैं. शुभद दिनांक 30, 04, 05, 06 भाग्य की शुभता देंगे. सूर्यनारायण की उपासना करें. शुभद रंग सुनहरा है.
धनु
गोचर षष्ठम भाव में चंद्र रहेगा. सप्ताह के आरंभ में खर्च पर नियंत्रण करना होगा. मानसिक तनाव रह सकता है. सप्ताह का मध्य का समय कारोबार के लिए अनुकूल है. नौकरीपेशा जातक को कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त बोझ रह सकता है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. प्रापंचिक पारिवारिक सुखद रहेगा. आर्थिक विनियोग सोच- बूझपूर्वक करना चाहिए. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से पीड़ा हो सकती है. शुभद दिनांक 30, 01, 02, 06 अनुकूल हैं. शनिवार को हनुमानजी की अर्चना करें. शुभद रंग पीला है.
मकर
गोचर चंद्र का भ्रमण पंचम भाव में रहेगा. गुरु की शुभद दृष्टि प्राप्त होगी. कर्मक्षेत्र कारोबार के लिए अच्छा है. संतान पक्ष से संबंधित कार्यो में अधिक व्यय होगा. सप्ताह का मध्य का समय मानसिक चिंतन, खर्चो में वृद्धि प्रदान करेगा. सप्ताह का अंत का समय आर्थिक उन्नति, रुका धन मिल सकता है. संतान पक्ष के लिए सुखद है. भ्रातृ पक्ष से सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से दर्दजन्य रोग परेशान कर सकते हैं. शुभ दिनांक 30, 01, 05, 06 अच्छे हैं. पीपल के वृक्ष की अर्चना करें. शुभद रंग सेलेट्री है.
कुंभ
गोचर चतुर्थ भाव में चंद्र का भ्रमण रहेगा. सप्ताह के आरंभ में मानसिक चिंतन, आर्थिक चिंतन रह सकता है. राजकीय पक्ष से लाभ मिल सकता है. लम्बे समय से रुके कार्यो में सफलता मिल सकती है. आर्थिक विनियोग करने के लिए अनुकूल समय है. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना होगा. रक्तजन्य रोग परेशान कर सकते हैं. शुभद दिनांक 02, 03, 05, 06 आशातीत सफलताएं प्रदान करेंगे. शिव-शक्ति की उपासना शुभद रहेगी. शुभद रंग आसमानी है.
मीन
गोचर में चंद्र तृतीय भाव में रहेगा. राशि को गुरु की शुभदता प्राप्त होगी. सप्ताह के आरंभ में कारोबार-व्यापार में उन्नति मिलेगी. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. नौकरीपेशा जातक को अधिकारी वर्ग का सहयोग प्राप्त होगा. सप्ताह का उदय का समय पारिवारिक संसाधनों पर व्यय की स्थिति निर्माण करता है. सप्ताह का अंत का समय मानसिक-आर्थिक सुखद रहेगा. शुभद दिनांक 30, 01, 04 एवं 05 भाग्य की शुभदता प्रदान करेगा. श्रीकृष्ण की उपासना करें. शुभद रंग सुनहरा है.