लाइव न्यूज़ :

Janmashtami 2019: मथुरा में जनमाष्टमी को लेकर बड़ी तैयारी, देश भर के 1200 नामचीन कलाकार लेंगे हिस्सा

By भाषा | Updated: August 19, 2019 13:14 IST

सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग, राज्य पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मथुरा के महाविद्या देवी-रामलीला मैदान में 23 से 25 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में पार्श्व गायक शंकर महादेवन, भजन गायक अनूप जलोटा, महाभारत धारावाहिक में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले नितीश भारद्वाज सहित कुल करीब बारह सौ कलाकार अपनी कला का जलवा बिखेरेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देजन्माष्टमी को लेकर इस बार मथुरा में अभूतपूर्व तैयारीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी के मौके पर जा सकते हैं मथुरा 23 से 25 अगस्त तक आयोजित हो सकते हैं विशेष कार्यक्रम, 1200 कलाकार लेंगे हिस्सा

यशोदानन्दन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मथुरा में इस बार अभूतपूर्व तरीके से मनाया जाएगा। राज्य सरकार ने इसे अद्भुत एवं भव्य बनाने के लिए 23, 24 और 25 अगस्त को शहर में बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग, राज्य पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मथुरा के महाविद्या देवी-रामलीला मैदान में 23 से 25 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम में पार्श्व गायक शंकर महादेवन, भजन गायक अनूप जलोटा, महाभारत धारावाहिक में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले नितीश भारद्वाज सहित कुल करीब बारह सौ कलाकार अपनी कला का जलवा बिखेरेंगे। ब्रज विकास परिषद के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागेंद्र प्रताप ने बताया, 'मथुरा में कुछ मंदिरों में 23 अगस्त को जन्माष्टमी का आयोजन किया जाएगा। इसलिए 23 से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरु किए जाएंगे।' 

उन्होंने बताया, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार ही कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है और इसके उद्घाटन के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है। ऐसे में संभावना है कि वह इस अवसर पर मथुरा में मौजूद रहेंगे।' 

इस मौके पर वृन्दावन स्थित वृन्दावन शोध संस्थान 20 से 26 अगस्त तक अपने तरीके से सात दिन तक कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन करेगा। जिसमें भाग लेने वाले मूर्धन्य विद्वान श्रीकृष्ण से जुड़े अलग-अलग पक्षों पर शोधपरक व्याख्यानों देंगे। भगवान कृष्ण पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। संस्थान के भाषाधिकारी डॉ. ब्रजभूषण चतुर्वेदी ने बताया, 'श्रीकृष्ण पर एकाग्र पंचवर्षीय शोध परियोजना ‘युग-युगीन श्रीकृष्णरू व्याप्ति और संदर्भ’ का शुभारंभ करने के साथ ही संस्कृति विभाग प्रदेश के सहयोग से सांझी, कैनवास प्रतियोगिता, रंगोली एवं श्रीराधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।' 

दूसरी ओर, जिला प्रशासन सभी विभागों के सहयोग से व्यवस्था एवं सुरक्षा तैयारियों में जुटा हुआ गया है। शनिवार को मंडलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी, एसएसपी आदि सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने आयोजन से जुड़े स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

टॅग्स :जन्माष्टमीभगवान कृष्णमथुराउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठगोवा अग्निकांड: कौन हैं सौरभ लूथरा? अरपोरा के बर्च नाइट क्लब के संस्थापक आग में 25 लोगों की मौत के बाद अब पुलिस जांच के दायरे में

पूजा पाठPanchang 07 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 07 December 2025: आज इन 3 राशियों के लिए दिन रहेगा चुनौतीपूर्ण, वित्तीय नुकसान की संभावना

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 06 December 2025: आज आर्थिक पक्ष मजबूत, धन कमाने के खुलेंगे नए रास्ते, पढ़ें दैनिक राशिफल