पूजा करते समय हो गई है भूल तो भगवान के सामने पढ़ें ये मंत्र, माफ हो जाएगी सारी गलतियां

By मेघना वर्मा | Published: June 7, 2020 09:10 AM2020-06-07T09:10:37+5:302020-06-07T09:10:37+5:30

प्राचीन समय से ही ऋषि मुनी पूजा करते समय विशेष मंत्रों का जाप किया करते थे। जिस तरह शास्त्रों में प्रार्थना, स्नान, ध्यान और भोग लगाने के मंत्र भी बताए गए हैं उसी तरह क्षमा याचना का भी मंत्र मिलता है।

if you do wrong worshiping chanting this mantra is completed your puja | पूजा करते समय हो गई है भूल तो भगवान के सामने पढ़ें ये मंत्र, माफ हो जाएगी सारी गलतियां

पूजा करते समय हो गई है भूल तो भगवान के सामने पढ़ें ये मंत्र, माफ हो जाएगी सारी गलतियां

Highlightsपूजा चाहे जैसी भी हो आपके मन के अंदर कपट नहीं होना चाहिए। आपके साफ मन के कारण ही भगवान आपको माफ करेंगे। 

अक्सर पूजा-पाठ करते समय हमसे जाने-अनजाने भूल हो जाती है। कभी हम पूजा विधि में गलत हो जाते हैं तो कभी मंत्रोच्चारण में। पूजा करने का सही तरीका भी अलग-अलग लोगों से अलग-अलग तरह का सुनते हैं। इस वजह से भी पूजा करते समय हम कुछ ना कुछ गलतियां कर बैठते हैं। ऐसे में भगवान से माफी मांग कर हम क्षमा याचना कर सकते हैं। 

प्राचीन समय से ही ऋषि मुनी पूजा करते समय विशेष मंत्रों का जाप किया करते थे। जिस तरह शास्त्रों में प्रार्थना, स्नान, ध्यान और भोग लगाने के मंत्र भी बताए गए हैं उसी तरह क्षमा याचना का भी मंत्र मिलता है। अगर आपके आपकी पूजा में कोई भूल हो गई हो तो आप ईश्वर से अपनी भूल के लिए क्षमा याचना कर सकते हैं। 

क्षमायाचना का मंत्र 

आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम्। 
पूजां चैव न जानामि क्षमस्व परमेश्वर।।

मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं जनार्दन। 
यत्पूजितं मया देव। परिपूर्ण तदस्तु मे।।

 

मंत्र का अर्थ

हे भगवान मैं आपका आवाह्न करना नहीं जानता, न आपको विदा करना जानता हूं। मुझे आपकी पूजा भी करनी नहीं आती है। कृपा करके मुझे क्षमा करें। न मुझे मंत्र का ज्ञान है न ही क्रिया का, मैं तो आपकी भक्ति करना भी नहीं जानता। यथा संभव पूजा कर रहा हूं, कृपा करके मेरी भूल को क्षमा कर दें और पूजा को पूर्णता प्रदान करें। मैं भक्त हूं मुझसे गलती हो सकती है, हे ईश्वर मुझे क्षमा कर दें। मेरे अहंकार को दूर कर दें। मैं आपकी शरण में हूं।

पूजा चाहे जैसी भी हो आपके मन के अंदर कपट नहीं होना चाहिए। आपके मन का भाव साफ और स्वच्छ रहेगा तो भगवान के सामने आपकी पूजा सफल होगी। साथ ही आप की मांगी गई प्रार्थना भी सफल होगी। आपके साफ मन के कारण ही भगवान आपको माफ करेंगे। 

Web Title: if you do wrong worshiping chanting this mantra is completed your puja

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे