मंगलवार के दिन कतई ना करें ये 4 काम वरना छिन जायेगा आपके घर का सुख-चैन

By मेघना वर्मा | Updated: February 6, 2018 09:15 IST2018-02-06T08:56:10+5:302018-02-06T09:15:21+5:30

भगवान हनुमान आपको हर संकट से बचा सकते हैं। आप भी हर मंगलवार इन कामों को करके उनकी कृपा पा सकते हैं।

How to worship Lord Hanuman, worship method Lord Hanuman Tuesday Fast Provisions | मंगलवार के दिन कतई ना करें ये 4 काम वरना छिन जायेगा आपके घर का सुख-चैन

मंगलवार के दिन कतई ना करें ये 4 काम वरना छिन जायेगा आपके घर का सुख-चैन

हम जीवन में हर वो काम करते हैं जिससे हमारे परिवार की खुशहाली बनी रहे, लेकिन फिर भी कई बार ऐसा होता है कि आपके जीवन में अमंगल होने लगता है। बहुत बार ऐसा होता है की आप कोशिश करके हार जाते हैं लेकिन आपके जीवन में सुख और समृद्धि नहीं आती। शास्त्रों की मानें तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से घर में मंगल बना रहता है। मान्यता ये भी है कि मंगलवार को हनुमान जी की सच्चे दिल से पूजा की जाए तो सभी अमंगल टल जाते हैं और भगवान हनुमान आपके घर की रक्षा करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही  कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें मंगलवार के दिन करके आप अपने घर में शांति और खुशहाली ला सकते हैं।

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। शास्त्रों की मानें तो इस दिन बल, बुद्धि और विद्या के देव हनुमान जी का जन्म हुआ था इसलिए हर मंगलवार को उनकी पूजा, विशेष प्रावधान से करना चाहिए। भगवान हनुमान आपको हर संकट से बचा सकते हैं। आप भी हर मंगलवार इन कामों को करके उनकी कृपा पा सकते हैं।

मंगलवार के दिन जरूर करें ये काम

1. हर मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं और उसे लाल-भूरी गाय को अवश्य खिलाएं।

2. हनुमान जी के चित्र या मूर्ति पर चमेली के तेल का दिया जलाएं। 

3. कोशिश करें कि मंगलवार के दिन लाल रंग जरूर पहनें अगर यह संभव नहीं है तो अपने पास लाल रंग का रुमाल जरूर रखें। 

4. गरीब या जरूरत मंदों को एक समय का भोजन या नाश्ता करवाएं।

मंगलवार के दिन बिल्कुल ना करें ये काम

1. मंगलवार के दिन किसी भी तरह का मांस या मदिरा का सेवन ना करें।

2. अपने नाखून, बाल आदि ना कटवाएं। 

3. खाना बनाते समय ध्यान रखें  की आपकी रोटी जले नहीं, घर में भी मांस को ना पकाए।

4. घर की दक्षिण दिशा में धार वाली चीज जैसे चाकू और कैंची ना रखें।

मंगलवार को पूजा करने में बरते ये सावधानियाँ 

1. मंगलवार को यदि व्रत रखते हैं तो नमक का सेवन बिल्कुल ना करें।

2. आज के दिन मीठे का दान करें और खुद मीठा ना खाएं। माना जाता है कि आज के दिन जो भी चीजे दान करते हैं उसे खुद ग्रहण ना करें।

3. आज के दिन घर पर या मंदिर में हवन करने से बचें।

(फोटो- फ्लिकर)

  

Web Title: How to worship Lord Hanuman, worship method Lord Hanuman Tuesday Fast Provisions

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे